Business News: मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान टाटा पावर कंपनी लिमिटेड का शेयर लगभग 7 प्रतिशत तक उछल गया और इसने 446.95 का दिन का उच्चतम स्तर छुआ. बाजार बंद होते होते यह शेयर 6.64% की तेजी के साथ 445.60 रुपए पर बंद हुआ.
कंपनी के शेयरों में यह दमदार रैली उस एक खबर के बाद आई जिसमें कंपनी ने कहा कि उसने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में अपनी 4.3 गीगावाट के सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण संयंत्र में सौर सेल का उत्पादन शुरू कर दिया है.
एडवांस TOPCon और Mono Perc टेक्नोलॉजी के साथ सेल्स और मॉड्यूल बनाने की यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का उद्देश्य भारत की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी बनना और कार्बन उत्सर्जन को शून्य करना है.
इसके अलावा टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) की सहायक टीपी सोलर ने 2 गीगावॉट सोलर सेल लाइन का उत्पादन भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल सोलर मॉड्यूल्स का उत्पादन शुरू किया था.
टाटा पावर स्वच्छ ईंधन यानी ग्रीन एनर्जी के उत्पादन की दिशा में लगातार और तेजी से कदम बढ़ा रही है. सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी के भविष्य को देखते हुए कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. वर्तमान समय में कंपनी में निवेश करना भविष्य में निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दे सकता है.
अब तक 35 प्रतिशत उछला यह शेयर
साल 2024 में इस शेयर ने अब तक 34.97% का दमदार रिटर्न दिया है. अगर किसी ने टाटा पावर में इस साल की शुरुआत में 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसके 134000 रुपए हो गए होते.
एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह
एक्सपर्ट्स ने टाटा पावर में निवेश की सलाह दी है. विश्लेषकों का कहना है कि टाटा पावर के शेयर को 480 तक के टार्गेट के लिए वर्तमान बाजार भाव पर खरीदा जा सकता है. जून 2024 तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 46.86 प्रतिशत थी.