ENG Vs IND

Operation 'Q*' के चलते OpenAi से हटाए गए थे Sam Altman और इस वजह से फिर हुई वापसी

Sam Altman OpenAi: बताया जा रहा है कि ऑपरेशन 'Q*' की वजह से सैम को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी से बर्खास्त कर दिया था और कर्मचारियों के प्रेशर के बाद बोर्ड को सैम को फिर से बुलाना पड़ा.

Imran Khan claims

Sam Altman OpenAi : AI की दुनिया में क्रांति लाने वाली कंपनी OpenAi के सीईओ रहे सैम अल्टमैन को क्यों हटाए गया और उनकी वापसी कैसे हुई? इस सवाल का जवाब सामने आ गया है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऑपरेशन 'Q*' की वजह से सैम को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी से बर्खास्त कर दिया था और कर्मचारियों के प्रेशर के बाद बोर्ड को सैम को फिर से बुलाना पड़ा. अब ऐसे में सवाल है कि आखिर ऑपरेशन 'Q*' क्या है और कैसे सैम की फिर से वापसी हुई. आइए जानते हैं.

 

प्रोजेक्ट क्यू स्टार की वजह से हटाए गए थे सैम


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैम अल्टमान की बर्खास्तगी के पीछे का कारण एक गुमनाम लेटर था. दरअसल, सैम को हटाए जाने से कुछ दिन पहले ओपन एआई की रिसर्च टीम के कई कर्मचारियों ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को पत्र लिखकर चेताया था कि प्रोजेक्ट क्यू स्टार (Q*) मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है.  


बताया जा रहा है कि लेटर में प्रोजेक्ट क्यू स्टार जोकि कंपनी का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था के बारे में संपूर्ण सूचना थी. इस लेटर में कहा गया था कि इस प्रोजेक्ट के तहत चैटजीपीटी से ज्यादा स्किल्ड और ज्ञान वाला एआई बनाया जाएगा जो इंसानों को भी मात दे सकता है. ऐसे में यह मानवता के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं.

 

इस तरह हुई अल्टमैन की वापसी 


ये तो बात हो गई सैम अल्टमैन के हटाने की. आइए अब जानते हैं कि कैसे उनकी 5 दिनों के नाटक के बाद वापसी हुई. दरअसल, सैम अल्टमैन के हटाए जाने के बाद कुछ कर्मचारियों ने उन्हें वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ओपेन एआई के कुछ स्पेशल इंजीनियर जिनकी सैलरी आम कर्मचारियों से 8 से 12 प्रतिशत अधिक है उन्होंने सैम की वापसी कराई है.

दरअसल, सैम के जाने के बाद कंपनी के 700 कर्मचारियों ने इस्तीफा साइन कर दिया था. कर्मचारियों का एक साथ आना दिखाता है कि वो सैम अल्टमैन के कितने वफादार हैं. 700 कर्मचारियों के इस्तीफे वाली बात सुनकर बोर्ड को झुकना पड़ा और उन्हें मजबूरन सैम अल्टमैन को वापस लाना पड़ा.

उधर, ओपेनआई से निकाले जाने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अल्टमैन को एआई टीम की कमान सौंपी थी. अब वो माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के साथ ओपेन एआई में भी अपनी सेवाएं देंगे. 

यह भी पढ़ें-   बिस्तर पर नहीं आती नींद, सोफा या कुर्सी पर झट से लग जाती है आंख, इन उपायों से आपको नहीं होगी प्रॉब्लम

India Daily