आम जनता के लिए जरूरी खबर, UPI से लेकर LPG तक आज से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव
Rule Change From 1st October: आज से देश में कई नियमों में बदलाव कर दिया गया है. चाहें सिलेंडर महंगा होना हो या फिर यूपीआई में बदलाव, यहां हम आपको 5 बड़े बदलवों के बारे में बता रहे हैं.
Rule Change From 1st October: आज 1 अक्टूबर है और आज से कई नियमों में बदलाव हो चुका है. इन बदलावों का असर आम जनता पर पड़ेगा. बता दें कि आज से गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है और यूपीआई (UPI) से जुड़े नियम भी बदल गए हैं. आज से कौन-कौन से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
गैस सिलेंडर हुआ महंगा: रसोई खर्च कम होने वाला है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है. दिल्ली में इसे 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये में लिया जाएगा. इसकी कीमत 15 रुपये बढ़ा दी गई है. कोलकाता की बात करें तो अब सिलेंडर 1684 रुपये के बजाय 1700 रुपये में, मुंबई में 1531 रुपये से 1547 रुपये और चेन्नई में 1738 रुपये से 1754 रुपये हो गई है. बता दें कि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एयर फेयर की बढ़ेगी कीमत: हवाई जहाज के फ्यूल की कीमत बढ़ गई है. दिल्ली में ये 90,713 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 93,766 रुपये हो गई है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी कीमतें बढ़ी हैं. इससे एयरलाइंस का खर्च बढ़ेगा, जिसके चलते एयर टिकट महंगे हो सकते हैं.
ट्रेन टिकट बुकिंग: ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों के लिए खुशखबरी है. टिकट बुकिंग के पहले के 15 मिनट सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफाई हो चुका है. ये नियम IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर लागू हैं.
यूपीआई का नियम बदला: NPCI ने यूपीआई के पीयर-टू-पीयर (P2P) कलेक्ट ट्रांजेक्शन फीचर को हटा दिया है. यह बदलाव धोखाधड़ी को रोकने के लिए लागू किया गया है.
बैंकों में छुट्टियां: अक्टूबर में त्योहारों की वजह से बैंकों में कई छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम प्लान कर रहे हैं, तो पहले से ही बैंक हॉलिडे का पता लगा लें, जिससे आपका काम न अटक जाए.
और पढ़ें
- LPG Price Hike: अक्टूबर की शुरुआत महंगी! कमर्शियल एलपीजी और जेट फ्यूल के दाम बढ़े, दिल्ली से मुंबई तक देखें महानगरों में नई दरें
- Tatkal Train Ticket Booking: दिवाली-छठ पर कन्फर्म टिकट इस एक चीज के बिना नहीं कर पाएंगे बुक, झंझट से बचने के लिए जानें ताजा नियम!
- Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा के मौके पर किस राज्य में कब बैंक रहेंगे बंद? यहां देखें RBI का पूरा हॉलिडे शेड्यूल