menu-icon
India Daily

5 लाख को 10 लाख बना रही है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, जानें पूरी डीटेल

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस तरह-तरह की सेविंग स्कीम चलाती है. अगर आप अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक योजना आपके पैसे को डबल करती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Post Office

हाइलाइट्स

Post Office Scheme: आज के जमाना पैसों से पैसे कमाने का है. भारत में बैंकों और पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में लोग पैसा लगाना पसंद करते हैं.  अगर आप 1 का 2 बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. 1 का 2 से मतलब है कि पैसे डबल करना. आजकल तो बहुत से लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं. लेकिन शेयर बाजार में रिस्क भी होता है. पैसे जा भी सकते हैं और आ भी सकते हैं. वहीं, अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं तो यहां पैसे डूबने की संभावना जीरो फीसदी होती है लेकिन पैसे डबल होने की संभावना 100 फीसदी होती है. भारतीय डाक विभाग कई तरह की स्कीम संचालित करता है. अगर आप एक निवेशक के रूप में अपने पैसों को डबल करना चाहता हैं तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. वो आपके पैसे को डबल कर देगी. इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र योजना. इस योजना के तहत निवेशक के पैसे डबल होने की फुल गारंटी होती है. इस स्कीम के तहत सरकार 7 फीसदी से अधिक ब्याज भी देती है. 

किसान विकास पत्र योजना के तहत 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस योजना को 1000 रुपये के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की यह स्मॉल सेविंग स्कीम आम नागरिकों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अगर आपने 1000 रुपये के निवेश से ये योजना शुरू कर दी तो इसके बाद आप 100 रुपये के मल्टीपल में भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इस स्कीम में 10 साल के उम्र से अधिक बच्चे भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. 

5 लाख हो जाएंगे 10 लाख

इस स्कीम में अगर आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं और सोच रहे हैं कि 10 लाख हो जाएं तो आप सही जगह निवेश करने जा रहे हैं. बात अगर समय की करें कि आखिर कितने समय में 5 लाख रुपये 10 लाख रुपये हो जाएंगे तो ये समय सीमा 9 साल 7 महीने की होगी. यानी आपके 5 लाख को 10 लाख होने में 115 महीने लगेंगे. पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर यहां हमने आपको जानकारी दी है. निवेश करने से पहले पॉलिसी के बारे में जरूर समझें. 

इस योजना के तहत निवेश की राशि को दोगुना होने में 120 महीनों का समय लगता था. लेकिन इसी साल के शुरुआत में सरकार ने इसे घटाकर 115 महीने कर दिए. 

कैसे करें निवेश?

निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट ओपन करवाना होगा. किसान विकास पत्र योजना के तहत खाता खुलवाने के बाद जितना भी निवेश करना चाहते हैं उस राशि को नगद या फिर डीडी के जरिए जमा करें. खाते खुलने पर आपको एक पासबुक दी जाएगी. इस पासबुक आपके द्वारा निवेश की गई राशि का ब्यौरा रहेगा.