पाकिस्तान जाने के लिए ऐसे बनता है वीजा, घूमने के अलावा इन कामों के लिए जा सकते हैं पाकिस्तान

Pakistan Visa: बहुत से लोग दुनिया के कई हिस्सों में विभिन्न कामों के सिलसिले में जाते रहते है. कोई अमेरिका जाता है तो कोई यूके. वहीं कुछ लोग अन्य देशों में भी जाना पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग पडोसी मुल्क पाकिस्तान के बारे में सोचते है.

Suraj Tiwari

Pakistan Visa : बहुत से लोग दुनिया के कई हिस्सों में विभिन्न कामों के सिलसिले में जाते रहते है. कोई अमेरिका जाता है तो कोई यूके. वहीं कुछ लोग अन्य देशों में भी जाना पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग पडोसी मुल्क पाकिस्तान के बारे में सोचते है. इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप पाकिस्तान घुमने के साथ-साथ इन वजहों से भी जा सकते हैं.

इस काम के लिए मिलता है वीजा

लोगों को ऐसा लगता है कि पाकिस्तान से आए दिन गोलीबारी होती रहती है तो कोई पाकिस्तान से भारत और भारत से पाकिस्तान नहीं जाता होगा जबकि ऐसा नहीं है. अगर आप भी जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं. वैसे आप पाकिस्तान पर्यटन वीजा पर जा सकते है. यह तीस दिन यानी एक महीने के लिए वैलिड होता है. इस वीजा के साथ आप वहां पढ़ाई या नौकरी नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा बिजनेस वीजा भी बनता है. बिजनेस वीजा भी तीस दिन के लिए ही वैलिड होता है. वैसे पाकिस्तान वीजा देने से पहले लोगों को विजिटर वीजा देता है.

इन लोगों को आराम से मिलता है वीजा

भारत में रहने वाले बहुत से लोगों की रिश्तेदारी पाकिस्तान में भी है. बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ ऐसा आम है. इसके अलावा बंटवारे के समय भी बहुत से लोग हिंदुस्तान में रह गए वहीं कुछ लोग पाकिस्तान चले गए. वहीं कुछ लोग पाकिस्तान से हिंदुस्तान भी आ गए. ऐसे लोगों को पाकिस्तान आम नागरिको की अपेक्षा जल्दी वीजा उपलब्ध कराता है.

ऐसे मिलता है वीजा

अगर आप सच में पाकिस्तान जाना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको ये तय करना पड़ेगा कि आप पाकिस्तान किस वजह से जा रहे हैं पर्यटन के लिए जा रहे हैं या बिजनेज के लिए. सारे नियम को पूरे करने के बाद दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा टाइट चेकिंग होती है. साथ ही आपके जाने का उद्देश्य भी पूछा जाता है. सब कुछ ठीक होने की स्थिति में पाकिस्तान आपके नाम का वीजा जारी करता है. वहीं पाकिस्तान के लिए भी वीजा लेने का तरीका वहीं है जो अन्य सभी देशों के लिए है.

इसे भी पढ़ें- भारत का वो शहर जो जिसे कहा जाता है ‘School Capital Of india’