menu-icon
India Daily

NPS Rule Change 2025: पेंशन सिस्टम में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानिए आपके लिए कितना फायदेमंद

NPS Rule Change 2025: अब तक NPS में सीमित इक्विटी निवेश की अनुमति थी, लेकिन नए नियमों के तहत नॉन-गवर्नमेंट कर्मचारी 100% तक इक्विटी निवेश चुन सकते हैं' इससे निवेशकों को शेयर बाजार से जुड़ा ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NPS Rule Change 2025
Courtesy: Pinterest

NPS Rule Change 2025: देशभर के निवेशकों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 1 अक्टूबर 2025 से बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं' ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर वित्तीय योजनाओं तक कई अहम नियम बदलेंगे और इनमें सबसे बड़ा असर पेंशन निवेश से जुड़ा होगा' पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न और लचीलापन देने के लिए नए नियम लागू करने का ऐलान किया है'

नए बदलावों के बाद एनपीएस में अब निवेशक न सिर्फ ज्यादा जोखिम लेकर 100% इक्विटी निवेश का विकल्प चुन सकेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर समय से पहले एग्जिट और आंशिक निकासी भी कर पाएंगे' यह कदम जहां निवेशकों को तेजी से वेल्थ ग्रोथ का अवसर देगा, वहीं इमरजेंसी हालात में उनके लिए सुरक्षा कवच भी साबित होगा'

100% इक्विटी में निवेश का विकल्प

अब तक NPS में सीमित इक्विटी निवेश की अनुमति थी, लेकिन नए नियमों के तहत नॉन-गवर्नमेंट कर्मचारी 100% तक इक्विटी निवेश चुन सकते हैं' इससे निवेशकों को शेयर बाजार से जुड़ा ज्यादा रिटर्न मिल सकता है, हालांकि इसके साथ जोखिम भी बढ़ेगा'

मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF)

1 अक्टूबर से लागू होने वाले बदलावों में नया मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) भी शामिल है' इसके तहत निवेशक एक ही PRAN नंबर पर अलग-अलग स्कीम्स को मैनेज कर सकेंगे' यह फीचर निवेश पोर्टफोलियो को ज्यादा डायवर्सिफाइड और लचीला बनाएगा'

एग्जिट और आंशिक विड्रॉल आसान

पहले निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद ही एग्जिट की अनुमति थी, लेकिन अब 15 साल बाद एग्जिट का विकल्प भी दिया जाएगा' साथ ही पढ़ाई, मेडिकल खर्च या घर बनाने जैसी जरूरतों के लिए पीएफ की तरह आंशिक निकासी करना और आसान होगा' इससे निवेशकों को आपातकालीन स्थितियों में राहत मिलेगी'

टैक्स नियम में कोई बदलाव नहीं

NPS में विड्रॉल से जुड़े टैक्स नियम पहले जैसे ही रहेंगे' यानी 80% निकासी में से 60% रकम टैक्स-फ्री होगी, जबकि बाकी 20% पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होगा'

निवेशकों के फायदे

100% इक्विटी निवेश और आसान विड्रॉल की सुविधा निवेशकों को बेहतर रिटर्न और लचीलापन देगी' यह बदलाव NPS को और आकर्षक बनाएगा और लंबी अवधि में निवेशकों की संपत्ति तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा'