1st October Rule Change: 1 अक्टूबर से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. इससे आम आदमी के जीवन पर असर पड़ेगा, लेकिन ये असर पॉजिटिव होगा. इनका असर नेशनल पेंशन स्कीम (NPS), पैन, ऑनलाइन गेमिंग और अन्य क्षेत्रों पर पड़ेगा. इन बदलावों से आम जनता की जेब पर अच्छा-खास असर पड़ सकता है और सर्विसेज किफायती हो सकती हैं. किस बदलाव से आपका क्या फायदा होगा, चलिए जानते हैं.
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: कुछ ही समय पहले कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले डॉमेस्टिक सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से एक जैसी ही बनी हुई हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में इन सिलेंडरों की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल, 2025 को हुआ था. लोग इस बार कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं. उम्मीद है कि इन सिलेंडरों की कीमत कम हो सकती है.
ट्रेन टिकट बुकिंग: 1 अक्टूबर, 2025 से एक नया नियम ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को प्रभावित करेगा. बताया जा रहा है कि टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ वही लोग बुक कर पाएंगे, जिनका आधार IRCTC के साथ ऑथेंटिकेट होगा.
UPI में बदलाव: फोनपे,जीपे या किसी भी पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल कर दूसरों से सीधे पैसे की रिक्वेस्ट नहीं कर पाएंगे. कलेक्ट रिक्वेस्ट या पुल ट्रांजेक्शन सुविधा को ऐप से हटाया जा सकता है. इससे ऑनलाइन स्कैम से निपटने में मदद मिलेगी.
NPS में बदलाव: NPS में भी बड़ा बदलाव हो सकता है. गैर-सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और गिग वर्कर्स को एक ही पैन नंबर का इस्तेमाल कर कई योजनाओं में इन्वेस्ट करने की अनुमति देगा.
ऑनलाइन गेमिंग में बदलाव: सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को सुरक्षित और ज्यादा ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए नए नियम पेश किए गए हैं. इन नियमों का उद्देश्य खिलाड़ियों को स्कैम से बचाना और यह सुनिश्चित करना है कि गेमिंग कंपनियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.