LPG Price Update: 1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. यह कटौती दिल्ली से लेकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तक लागू हुई है. इस कटौती से ग्राहकों को 14-16 रुपये तक की राहत मिली है, हालांकि यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. जबकि 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
1 जनवरी 2025 से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1804 रुपये का मिल रहा है, जो पहले 1818.50 रुपये का था. यानी इसमें 14.50 रुपये की गिरावट आई है. इसी तरह, कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई, जिससे 16 रुपये की राहत मिली. मुंबई में भी एक सिलेंडर की कीमत 15 रुपये घटकर 1756 रुपये हो गई है. चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1980.50 रुपये से घटकर 1966 रुपये हो गई है.
इन शहरों में एलपीजी की कीमत
इससे पहले, दिसंबर 2024 में गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. 1 दिसंबर को दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये हो गई थी, जो नवंबर में 1802 रुपये थी. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी.
पिछले महीने एलपीजी के बढ़े थे दाम
हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर पहले की तरह उपलब्ध है. इस कटौती से उपभोक्ताओं को खासा राहत मिली है, खासकर उन व्यापारियों को, जो व्यावसायिक सिलेंडर का उपयोग करते हैं.