New Rules: LPG से ITR तक, आपके मंथली बजट पर भी पड़ेगा असर, सितंबर से होने वोले है ये 7 बदलाव, जानें पूरी डिटेल

सितंबर 2025 से ITR की डेडलाइन, UPS पेंशन योजना की समयसीमा, भारतीय डाक सेवा का विलय, एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन, स्पेशल एफडी योजनाओं की अंतिम तिथि, CNG-PNG और जेट फ्यूल की संभावित कीमतों में बदलाव और एलपीजी सिलेंडर दामों का संशोधन लागू होगा.

Social Media
Km Jaya

September 2025 New Rules: सितंबर 2025 से देश में कई बड़े वित्तीय और सेवा संबंधी बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका असर सीधे आम लोगों की जेब और बजट पर पड़ेगा. जिसमें पेंशन योजना की समयसीमा, ITR की अंतिम तिथि,  इंडिया पोस्ट की नई व्यवस्था, क्रेडिट कार्ड के नियम, स्पेशल एफडी की डेडलाइन और एलपीजी-सीएनजी-पीएनजी कीमतों में बदलाव शामिल हैं.

जानें सितंबर में होने वाले सात बड़े बदलाव

  • सबसे पहले, आयकर विभाग ने इस बार ITR भरने की समयसीमा 15 सितंबर तक बढ़ा दी थी. अब यह अंतिम मौका है और इसके बाद लेट फाइलिंग पर पेनल्टी और नोटिस का खतरा रहेगा. 
  • दूसरे बदलाव के तहत, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) चुनने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. पहले यह समयसीमा 30 जून थी.
  • तीसरे बदलाव में, भारतीय डाक विभाग ने 1 सितंबर से घरेलू स्तर पर साधारण पंजीकृत डाक को पूरी तरह स्पीड पोस्ट सेवा में मिला दिया है.अब किसी भी पंजीकृत डाक की डिलीवरी स्पीड पोस्ट के जरिए ही होगी. 
  • चौथे बदलाव के अनुसार, एसबीआई कार्ड ने अपने चुनिंदा कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नियमों में संशोधन किया है. अब डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइट पर खर्च करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे.
  • पांचवें बदलाव में, इंडियन बैंक और IDBI बैंक की स्पेशल एफडी योजनाओं में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है. इंडियन बैंक की 444 और 555 दिन वाली एफडी और IDBI बैंक की 444, 555 और 700 दिन की एफडी का लाभ इस तारीख तक लिया जा सकता है.
  • छठा बदलाव CNG, PNG और जेट फ्यूल (AFT) की कीमतों को लेकर है. ऑयल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में इनके दाम संशोधित करती हैं, ऐसे में सितंबर में भी इनके दामों में बदलाव हो सकता है.
  • सातवां और सबसे अहम बदलाव LPG सिलेंडर की कीमतों का है. अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर लगभग 33.50 रुपये सस्ता हुआ था. अब सितंबर में भी एलपीजी के दामों में संशोधन देखने को मिल सकता है. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 853 रुपये का है, जो अप्रैल से स्थिर है.

सभी बदलावों का असर आम लोगों की मासिक जेब खर्च पर साफ दिखाई देगा. ऐसे में जरूरी है कि समयसीमा और नए नियमों की जानकारी समय रहते अपडेट कर ली जाए.