menu-icon
India Daily

LPG Cylinder Price Hike: त्योहारों से पहले सरकार ने आम आदमी को दिया बड़ा झटका! महंगी हुई घर की रसोई

Commercial LPG Cylinder Price Hike: अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महंगाई का एक बड़ा झटका दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया है.

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
LPG Cylinder Price Hike: त्योहारों से पहले सरकार ने आम आदमी को दिया बड़ा झटका! महंगी हुई घर की रसोई

Commercial LPG Cylinder Price Hike: अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महंगाई का एक बड़ा झटका दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब 1731.50 रुपए तो वहीं मुंबई में 1684 रुपए और कोलकाता में 1839.50 रुपए चुकाने होंगे.

पिछले महीने कम हुए थे कीमत

आपको बता दें, सितंबर महीने में तेल कंपनियों की ओर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में पिछले महीने 158 रुपए की कटौती की गई थी. इस कटौती के बाद देश की दिल्ली में इसकी कीमत 1,522 रुपए हो गई थी.

ये भी पढ़ें: RBI ने 2000 के नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाई, नई तारीख जान लीजिए

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं

घरेलू गैस सिलेंडर की अगर हम बात करें तो फिलहाल इसके रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी पुराने रेट पर स्थिर है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए, मुंबई में 902.50 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए तो वहीं चेन्नई में 918.50 रुपए हैं. आपको बताते चलें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की थी. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: मानसून की विदाई के बाद भी इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली से बिहार तक कैसा रहेगा मौसम