शेयर मार्केट में ऐसा क्या हुआ कि अचानक धड़ाम हुआ सेंसेक्स? कहीं ये तो वजह नहीं
Stock Market: मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. दिन शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी भी काफी गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,555.44 पर जाकर सेंसेक्स बंद हुआ था. मंगलवार से पहले 10 दिन लगातार सेंसेक्स में तेजी देखी गई थी. आइए जानते हैं शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी.
Share Market: मंगलवार को शेयर मार्केट में कुछ खास देखने को नहीं मिला. अब बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी गिरावट हुई है. तीस शेयर्स के मुताबिक बीएसई सेंसेक्स 709.94 से 81,845.50 पर खुला है. एनएसई निफ्टी की बात करें तो 189.9 अंक (-0.75%) से गिरकर 25,089.95 पर जाकर खुला है. मंगलवार से पहले 10 दिन लगातार सेंसेक्स में तेजी देखी गई थी.
मंगलवार को लेकर विस्तार से बात करें तो 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,555.44 पर जाकर सेंसेक्स बंद हुआ था. दिन में कारोबार के दौरान यह 159.08 अंक तक टूट गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार 14वें दिन तेजी रही और यह 1.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. इससे सेंसेक्स की 30 कंपनियों का ज्यादा नुकसान हुआ था. जिसमें बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों को फायदा हुआ.
विनोद नायर ने दी जानकारी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्चर विनोद नायर ने बताया, "वर्ल्ड लेवल पर मिले-जुले रुख थे जो ठोस संकेत के अभाव से घरेलू बाजार स्थिर रहा. विनिर्माण गतिविधियों (manufacturing activities) में नरमी के साथ इन्वेस्टर सतर्क नजर दिखें. "
एशियाई बाजार
एशियाई बाजार की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसैंग से काफी नुकसान देखने को मिला. बता दें, सोमवार को 'मजदूर दिवस' होने की वजह से अमेरिकी बाजार बंद थे.
और पढ़ें
- 24999 रुपये वाले Samsung Galaxy M35 5G को खरीदें मात्र 5249 रुपये में! इस तरह उठाएं लाभ
- 'फुल फॉर्म तो जान लेते, फिर लगाते आरोप...' DNA को लेकर किस पर भड़क गए अखिलेश यादव?
- Rajasthan kidnapping Case: 'पापा बहुत पैसे कमाते हैं...', दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग ने खुद को 'किडनैप' कराया, मांगे 40 लाख रुपये