Karwa Chauth Gift Ideas: शादीशुदा जोड़ों के लिए करवा चौथ का ख़ासा महत्त्व है. इस दिन महिलाएं जहां अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है, वही पति द्वारा पत्नी को तोहफा भी दिया जाता है. इस बार 10 अक्टूबर को करवाचौथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर बाज़ार पूरी तरह से सज चूका है और लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. पत्नी को तोहफा देने के लिए पतियों के द्वारा जमकर खरीदारी भी की जा रही है.
बाज़ार ट्रेंड के मुताबिक करवा चौथ में सबसे ज्यादा गहनों की खरीदारी होती है. पत्नी को तोहफा देने के लिए गहनों की खरीदारी भी एक तरह से निवेश ही है, जो लॉन्ग टर्म में फायदेमंद ही साबित होता है, लेकिन इस करवाचौथ पर आप अपनी पत्नी को कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं, जो उसे आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने के काम आएगी.
अगर आप अपनी पत्नी को आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सशक्त बनाना चाहते हैं, तो इस करवा चौथ उसे FD का तोहफा दे सकते हैं. FD से न सिर्फ आपकी पत्नी की भविष्य की वित्तीय स्थिति सशक्त होगी बल्कि वित्तीय रूप से वो आत्मनिर्भर भी होंगी। FD की रकम पर मिलने वाले ब्याज से आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगी और खास बात यह है कि FD रकम पर टैक्स की भी बचत होगी।
आप अपनी पत्नी को इस करवाचौथ म्यूच्यूअल फंड या SIP का तोहफा भी दे सकते हैं. छोटी राशि से शुरू किया गया निवेश लॉन्ग टर्म में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यदि आप लॉन्ग टर्म में अपनी पत्नी के नाम पर एसआईपी में निवेश जारी रखते हैं तो एक बड़ा फंड बनाया जा सकता है।
जमीन खरीदारी में इन्वेस्ट करना हमेशा से ही फायदेमंद सौदा रहा है, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से जनसंख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, जमीन की कीमतें आसमान छू रही है. इसीलिए इस करवाचौथ पर अगर आप अपनी पत्नी के नाम से जमीन खरीदकर उसे गिफ्ट करते हैं , तो ये तोहफा बहुत ही खास होगा।
आप अपनी पत्नी के नाम पर सोना या चांदी की खरीदारी भी कर सकते है . सोने-चांदी के दाम जिस तरह से लगातार आसमान छू रहे हैं, ऐसे में ये तोहफा आपकी पत्नी को खुशियों से भर देगा।
पत्नी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस करवाचौथ उनके नाम से पेंशन फंड में भी आप निवेश कर सकते हैं. छोटी राशि इन्वेस्ट कर आप अपनी पत्नी के भविष्य के इनकम को सिक्योर कर सकते हैं , जिससे वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सशक्त महसूस करेगी।