Jodhpur-Delhi Vande Bharat Express: जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, सफर करने से पहले जान लें किराया, टाइमिंग और रूट की पूरी डिटेल

Jodhpur-Delhi Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस से जोधपुर-Delhi कैंट के बीच सफर करने वाले यात्रियों को समय की बचत होगी. इसके साथ ही यात्रा और अधिक आरामदायक तथा सुरक्षित बनेगी.

Pinterest
Reepu Kumari

Jodhpur-Delhi Vande Bharat Express: देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और अब इसमें जोधपुर से दिल्ली कैंट को जोड़ने वाली नई ट्रेन भी शामिल हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद रेलवे ने इस रूट पर टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है. तेज रफ्तार और शानदार सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को जोधपुर से दिल्ली तक का सफर और भी आरामदायक व आसान बनाएगी.

रेलवे की ओर से इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है. इसमें ट्रेन की टाइमिंग, रूट और किराए की जानकारी स्पष्ट कर दी गई है. हफ्ते में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ यात्रा अनुभव को भी खास बनाने जा रही है. आइए जानते हैं इस ट्रेन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी.

कौन से रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस?

जोधपुर से दिल्ली कैंट को जोड़ने वाली यह ट्रेन 8 डिब्बों वाली है, जिसमें 7 चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच शामिल है. यह ट्रेन कुल 604-620 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 05 मिनट में पूरा करेगी. मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन हर दिन चलेगी और रास्ते में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव पर रुकेगी.

कितनी है टिकट की कीमत?

जोधपुर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट कीमत भी काफी वाजिब रखी गई है. एसी चेयर कार में सफर करने का किराया 1,610 रुपये है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए टिकट 2,930 रुपये का होगा.

ट्रेन की टाइमिंग

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन सुबह जोधपुर से रवाना होकर शाम तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन शाम को दिल्ली से चलकर रात तक जोधपुर पहुंच जाएगी.

ट्रेन की स्पीड और कंफर्ट

यह वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन है. आरामदायक सीटिंग, आधुनिक सुविधाओं और हवाई जहाज जैसी अनुभव देने वाली इस ट्रेन से यात्रियों का सफर बेहद आसान होगा.

यात्रियों के लिए खास सुविधा

इस ट्रेन में वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, ऑटोमैटिक दरवाजे और आरामदायक कुर्सियां दी गई हैं. खास बात यह है कि इसमें भोजन और पेय पदार्थ की सेवा भी उपलब्ध रहेगी.

बुकिंग कैसे करें?

वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in
 या Rail Connect ऐप पर की जा सकती है. वहीं, ऑफलाइन टिकट रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से मिलेंगे.

हफ्ते में कितने दिन चलेगी ट्रेन?

यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिनों तक चलेगी. इससे जोधपुर और दिल्ली के बीच रोजाना तेज और सुरक्षित कनेक्टिविटी बनी रहेगी.

जोधपुर-Delhi रूट पर फायदा

वंदे भारत एक्सप्रेस से जोधपुर-Delhi कैंट के बीच सफर करने वाले यात्रियों को समय की बचत होगी. इसके साथ ही यात्रा और अधिक आरामदायक तथा सुरक्षित बनेगी.

पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा

यह ट्रेन न केवल आम यात्रियों के लिए बल्कि राजस्थान और दिल्ली के बीच पर्यटन और व्यापार को भी मजबूती देगी. तेज कनेक्टिविटी से दोनों शहरों के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा.