Railway Employees Bonus: दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने अपने रेलवे कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) देने का ऐलान किया है. इस सरकारी तोहफे से देश भर के 11 लाख से ज़्यादा लोगों को फायदा होगा. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी खबर.
किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने 11.72 लाख रेलवे कर्मचारियों को पीएल बोनस की मंजूरी दी थी. उस समय कर्मचारियों को 78 दिन की वेतन राशि बोनस के रूप में दी गई थी, जिसकी कुल लागत लगभग 2,029 करोड़ रुपये थी. इस साल भी कर्मचारियों को त्योहार से पहले समय पर यह बोनस देने की तैयारी है.
यह बोनस रेलवे के कई वर्गों के कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारी शामिल होंगे. हालांकि, यह लाभ ग्रुप-डी या उच्च प्रशासनिक श्रेणी के अधिकारियों को नहीं मिलेगा.
#CabinetDecisions || #Cabinet approves payment of Productivity Linked Bonus of 78 days for Rs. 1866 crore to over 10.91 lakh railway employees @MIB_India | @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/GZclI9tLXM
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 24, 2025
क्या है बोनस का उद्देश्य
दरअसल, रेलवे कर्मचारियों को दिया जाने वाला पीएल बोनस उनके काम और मेहनत को मान्यता देने के लिए है. इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना और रेलवे की कार्यक्षमता को बेहतर बनाना है. सरकार का मानना है कि इस तरह के प्रोत्साहन से कर्मचारी और अधिक उत्साह से काम करेंगे, जिससे रेलवे की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह बोनस दुर्गा पूजा और दशहरा से पहले ही कर्मचारियों के खातों में जमा कर दिया जाएगा. ऐसे में त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टाफ को वित्तीय राहत और दोगुनी खुशी मिलने जा रही है.