IRCTC की वेबसाइट हुई डाउन, यात्री बुक नहीं कर पा रहे टिकट

IRCTC Down: गुरुवार को भारतीय रेलवे के कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप डाउन हो गई. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट नहीं बुक कर पा रहे थे.

Shilpa Srivastava

IRCTC Down: गुरुवार को भारतीय रेलवे के कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप डाउन हो गई. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट नहीं बुक कर पा रहे थे. डाऊनडेटेक्टर, जो ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करता है, ने रिपोर्ट्स में अचानक वृद्धि दिखाई. हालांकि, IRCTC ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

जब IRCTC ऐप खोला गया, तो 'मेन्टेनेन्स एक्टिविटी के चलते इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता' का एरर दिखाई दिया. एक यात्री ने इस आउटेज पर शिकायत करते हुए ट्वीट किया, "@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @PMOIndia यह स्कैम कब खत्म होगा? हमेशा सुबह 10 बजे IRCTC वेबसाइट क्रैश हो जाती है, और जब फिर से खोलते हैं तो सभी टिकट बुक हो जाते हैं, लेकिन केवल प्रीमियम टिकट होते हैं जो दोगुने दाम पर मिलते हैं, यह साफतौर पर @IRCTCofficial @raghav_chadha द्वारा किया गया स्कैम है."

एक और यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "यह 10:11 AM है... फिर भी IRCTC नहीं खुल रहा है... IRCTC की जांच होनी चाहिए... यह निश्चित रूप से स्कैम हो रहा है. जब तक यह खुलेगा, सारे टिकट बिक चुके होंगे."