share--v1

भारत ने रचा इतिहास, पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंची देश की अर्थव्यवस्था!

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को साल 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है

auth-image
Sagar Bhardwaj
फॉलो करें:

Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है. भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गई है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर यह भारत के लिए काफी बड़ी सफलता है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को साल 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में यह शानदार उपलब्धि है.

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर दी जानकारी 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 नवंबर की सुबह को 10 बजकर 24 मिनट पर भारत की जीडीपी का साइड 4 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इस लेवल को छूते ही भारत देश की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय या राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

पहली तिमाही में 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी इकोनॉमी

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के में भारत की जीडीपी 7.8 फीसदी बढ़ी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी देश की अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है

दास ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए कुछ शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं, जिस्से मुझे उम्मीद है कि नवंबर के अंत में दूसरी तिमाही के दौरान आने वाले GDP के आंकड़े चौंकाने वाले होंगे.

अर्थव्यवस्था की बात करें तो 26.70 ट्रिलियन डॉलर के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. वहीं 19.24 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन दूसरे नंबर पर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर आता है. 4.28 ट्रिलियन के साथ जर्मनी चौथे और 4 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर केंद्रीय कर्मियों को मिलेगी डबल खुशखबरी! सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा