78 दिनों का मिलेगा बोनस, दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले केंद्र सरकार की रेलवे कर्मचारियों को सौगात
Railway PL Bonus: दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) के भुगतान की घोषणा की है. इस फैसले से पूरे देश में 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
Railway Employees Bonus: दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने अपने रेलवे कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) देने का ऐलान किया है. इस सरकारी तोहफे से देश भर के 11 लाख से ज़्यादा लोगों को फायदा होगा. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी खबर.
किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने 11.72 लाख रेलवे कर्मचारियों को पीएल बोनस की मंजूरी दी थी. उस समय कर्मचारियों को 78 दिन की वेतन राशि बोनस के रूप में दी गई थी, जिसकी कुल लागत लगभग 2,029 करोड़ रुपये थी. इस साल भी कर्मचारियों को त्योहार से पहले समय पर यह बोनस देने की तैयारी है.
यह बोनस रेलवे के कई वर्गों के कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारी शामिल होंगे. हालांकि, यह लाभ ग्रुप-डी या उच्च प्रशासनिक श्रेणी के अधिकारियों को नहीं मिलेगा.
क्या है बोनस का उद्देश्य
दरअसल, रेलवे कर्मचारियों को दिया जाने वाला पीएल बोनस उनके काम और मेहनत को मान्यता देने के लिए है. इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना और रेलवे की कार्यक्षमता को बेहतर बनाना है. सरकार का मानना है कि इस तरह के प्रोत्साहन से कर्मचारी और अधिक उत्साह से काम करेंगे, जिससे रेलवे की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह बोनस दुर्गा पूजा और दशहरा से पहले ही कर्मचारियों के खातों में जमा कर दिया जाएगा. ऐसे में त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टाफ को वित्तीय राहत और दोगुनी खुशी मिलने जा रही है.
और पढ़ें
- Religious Poster Controversy: 'इसे लिखना कैसे गैरकानूनी?' , आई लव मोहम्मद' विवाद पर उमर अब्दुल्ला ने FIR की करी निंदा
- Navratri Bank Holiday: नवरात्रि के दिनों में किस राज्य में कितने दिन बैंकों में लगेगा 'ताला', मुश्किल से बचने के लिए देखें पूरी लिस्ट
- होटल रूम्स अब होंगे सस्ते! 22 सितंबर से GST दरों में कटौती, 525 रुपये तक की बचत