How to prevent Suicide: इस पंखे से सुसाइड हो जाएगा बंद, जानें कैसे बचाएगा लोगों की जान

नोएडा: आत्महत्या एक बड़ा अपराध है लेकिन कई बार मानसिक तनाव के चलते व्यक्ति ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है.

Vineet Kumar

नोएडा: आत्महत्या एक बड़ा अपराध है लेकिन कई बार मानसिक तनाव के चलते व्यक्ति ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है. बीते हफ्ते ही एक पत्रकार ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या का निराशाजनक कदम उठाया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सुसाइड और उससे होने वाली मौत की चर्चा शुरू हो गई है. 

वैसे तो आत्महत्या को रोकने के लिए कई फैक्टर्स काम करते हैं लेकिन एक प्रोफेसर ने एक ऐसा पंखा बनाया है जिससे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले को रोका जा सकता है. प्रोफेसर का मानना है कि उन्होंने जो सिंपल मशीन बनाई है वो लोगों की जान बचाएगा.

लाइफ सेविंग रॉड बचाएगा जान

यूपी इनोवेशन हब के हेड महिप सिंह है. उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या करने वाले लोगों की जान बचाने के लिए लाइफ सेविंग रॉड बनाया है जिसका नाम स्मार्ट डाउन रॉड रखा गया है. वो बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बढ़ी है, खास तौर से युवाओं में. पिछले 30 सालों में 71 परसेंट जो आत्महत्या लोगों ने की है उनकी उम्र 44 से कम रही है. ऐसे में बड़ी चुनौती है उनके जीवन को बचाना जहां पर लाइफ सेविंग रॉड अहम भूमिका निभा सकता है. 

कैसे काम करता है लाइफ सेविंग रॉड

मिहिप सिंह बताते हैं कि यह रॉड साधारण रॉड की तरह ही होता है जो पंखे से लगाकर छत से हुक किया जाता है. जैसे ही पंखे की वजन से ज्यादा वजन उस रॉड पर पड़ता है वो ऑटोमेटिक खुलकर नीचे सरक आता है, जिससे लोग फांसी नहीं लगा पाते. 

मिहिप सिंह बताते हैं कि भारत में 1.3 लाख लोग प्रत्येक वर्ष आत्महत्या कर लेते हैं जिसमें से 60 हजार फांसी लगाकर आत्महत्या करते हैं. तो इस तरह के रॉड जीवन बचाने के लिए जरूरी है. इसीलिए इस लाइफ सेविंग स्मार्ट डाउन रॉड हमने बनाया है. वो बताते हैं कि अभी यह प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आया है, जल्द आ जाएगा उसके बाद जरूर यह जीवन रक्षक साबित होगा.

इसे भी पढ़ें- "PM मोदी के पास भय और असुरक्षा का बड़ा बंडल..एकमात्र एजेंडा नेहरूवादी विरासत को नकारना..",जयराम रमेश का बड़ा हमला