Credit Card Money Earning Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप सभी करते होंगे. आमतौर पर इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने महीने के एक्स्ट्रा या जरूरी खर्चों के लिए करते हैं. वैसे तो यह काफी मददगार साबित होता है लेकिन कई लोगों ने इसे लेकर धारणा बना रखी है कि क्रेडिट कार्ड मतलब कर्ज का जाल…! जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. अगर इस कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सही है और ऐसा हो सकता है. यह कैसे होगा, चलिए जानते हैं विस्तार से.
क्रेडिट कार्ड का सिंपल प्रोसेस समझना जरूरी: जब भी आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं या पैसे खर्च करते हैं तो आपको 30 से 45 दिन का समय मिलता है वो पैसा चुकाने का. अगर आप इस समय के अंदर पैसा चुका देते हैं तो आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होता है यानी कि क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको 30 से 45 दिन तक का इंटरेस्ट फ्री लोन देती है. फिर एक निश्चित तारीख पर बिल जनरेट करती है जिसे पेमेंट करने के लिए कुछ समय दिया जाता है. हालांकि, अगर इस ड्यू डेट तक आप पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको तगड़ा ब्याज देना पड़ता है.
जब आपको सैलरी मिलती है तो ईएमआई, घर का रेंट, ग्रॉसरी, बिजली का बिल, मोबाइल का बिल, रेस्त्रां का बिल आदि आपको देना होता है. अब क्रेडिट कार्ड से आप ईएमआई या घर का रेंट जैसे बड़े ट्रांजेक्शन्स तो नहीं कर सकते हैं लेकिन राशन, बिजली बिल, मोबाइल बिल आदि का पेमेंट जरूर कर सकते हैं. अब जब ये पेमेंट कार्ड से हो जाएंगी तो आपकी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा आपके पास ही रहेगा जिसे आप निवेश कर सकते हैं. कई बैंक कम समय के लिए एफडी कराने की सुविधा देते हैं. तो आप इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और फिर ड्यू डेट आने पर पैसा क्रेडिट कार्ड में पेमेंट कर दें और जो ब्याज मिलेगा वो आपका.
नो कॉस्ट ईएमआई से भी कमाई की जा सकती है. उदाहरण के लिए- अगर आपको एक टीवी खरीदना है जिसकी कीमत 50,000 रुपये है. इस पर डिस्काउंट भी बढ़िया जा रहा है नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है. यह पैसे आपके अकाउंट में हैं लेकिन इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर है, तो आप अपने अकाउंट से पैसा खर्च न करके इसे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करे. इससे आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा और आसान किस्तों में सामान आपके पास आ जाएगा. वहीं, आपके पास जो पैसा है वो ऐसी ही छोटी एफडी में निवेश कर दें.
नोट: आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह कमाई तभी होगी जब आपके पास खर्च किया जा रहा पूरा पैसा पहले से ही मौजूद होगा. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यह कमाई बहुत ज्यादा नहीं थोड़ी बहुत ही होगी.
कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स: जब भी कोई ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करता है तो उसे रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं. जब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं तो इन्हें रिडीम भी कराया जा सकता है. वहीं, क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक वह राशि होती है जो कार्डधारक के अकाउंट में उसके क्रेडिट कार्ड खर्च के प्रतिशत के रूप में जमा की जाती है. यह आपको मोबाइल बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट, फ्यूल सरचार्ज आदि का पेमेंट करने के लिए दिए जाते हैं. तो यह भी कमाई का ही एक तरीका है.