HDFC बैंक की यह कंपनी लाएगी IPO, दांव लगाने पर हो सकती है मोटी कमाई!
HDFC Bank non-banking arm HDB Financial Services IPO News: एचडीएफसी बैंक की गैर-बैंकिंग शाखा एचबीडी फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही घरेलू मार्केट में आईपीओ लाएगी. आईपीओ को लेकर कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
HDFC Bank non-banking arm HDB Financial Services IPO: देश के 3 सबसे बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक की गैर-बैंकिंग शाखा एचबीडी फाइनेंशियल सर्विसेज अगले कुछ महीनों में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी ऋणदाता के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीनिवास वैद्यनाथन ने दी.
उन्होंने कहा कि सितंबर 2025 आईपीओ की लिस्टिंग में होने की आवश्यकता है. हम कोशिश कर रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में हम इससे संबंधित गतिविधियां शुरू कर दे ताकि हम सही समय पर मार्केट में एंट्री कर पाएं. इसके साथ ही हम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ आवश्यक कागजात दाखिल करने और एप्रूवल प्राप्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी.
640 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
31 दिसंबर 2023 तक एचडीएफसी बैंक के HBD फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 640 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया. पिछले वित्त वर्ष यह मुनाफा 500 करोड़ रुपये था. बैंक की लोन बुक में 84,000 करोड़ रुपये का लोन है. पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 65,100 करोड़ रुपये था.
निवेशक हैं उत्साहित
एचडीएफसी बैंक देश के सबसे सुरक्षित और टॉप 3 बैंकों में से एक है. इस बैंक पर ग्राहकों का विश्वास है. बात करें एचडीएफसी बैंक के शेयरों की तो अभी इसके एक शेयर की कीमत 1678 रुपये है.
बड़े निवेशकों की HBD फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ पर नजर रहेगी. अभी तो इसके आईपीओ आने में काफी समय है लेकिन निवेशक इसके IPO को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.