सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी बस 3 स्टेप में, ऐसे जानें कौन सी स्कीम है आपके काम की
केंद्र और राज्य सरकार की सैकड़ों योजनाओं में से कौन सी स्कीम आपके लिए है, यह जानना अब बेहद आसान हो गया है.
नई दिल्ली: आज देशभर में आम लोगों के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते. सही स्कीम की पहचान करना कई बार लोगों के लिए मुश्किल बन जाता है.
इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने myScheme पोर्टल शुरू किया है. यह प्लेटफॉर्म लोगों को उनकी जरूरत और योग्यता के अनुसार सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराता है.
क्या है myScheme पोर्टल?
myScheme भारत सरकार का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह पोर्टल आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे उम्र, लिंग, आय, पेशा, सामाजिक वर्ग और राज्य के आधार पर यह बताता है कि आप किन सरकारी योजनाओं के लिए पात्र हैं. इससे अलग-अलग वेबसाइट खंगालने की जरूरत नहीं पड़ती.
हर योजना की जानकारी एक ही जगह
इस पोर्टल पर केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्यों की योजनाएं भी उपलब्ध हैं. छात्रवृत्ति, किसान योजनाएं, महिला और बाल कल्याण, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और रोजगार से जुड़ी योजनाओं की पूरी जानकारी यहां मिल जाती है. हर योजना की पात्रता, लाभ और जरूरी शर्तें भी साफ तौर पर बताई गई हैं.
मोबाइल फोन से भी आसान इस्तेमाल
myScheme पोर्टल को मोबाइल फोन पर भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. Digital India ने भी इस प्लेटफॉर्म के उपयोग का तरीका साझा किया है. यूजर को बस अपनी बुनियादी जानकारी जैसे आय, उम्र और लोकेशन दर्ज करनी होती है, जिसके बाद पोर्टल खुद संबंधित योजनाएं दिखा देता है.
तीन आसान स्टेप में मिलेगी स्कीम लिस्ट
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर myScheme पोर्टल खोलें और Find Schemes for You विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद खुले पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे आयु, राज्य और आय भरें. जानकारी सबमिट करते ही आपकी योग्यता के अनुसार योजनाओं की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी.
क्यों फायदेमंद है यह प्लेटफॉर्म
myScheme पोर्टल उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जिन्हें यह नहीं पता होता कि वे किन योजनाओं के हकदार हैं. पारदर्शी जानकारी और आसान प्रक्रिया के कारण यह प्लेटफॉर्म सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.