IMD AQI

डेढ़ किलो सोना, 1 क्विंटल चांदी, कैश... झारखंड के ज्वलरी शॉप में बड़ी लूट, 3 करोड़ के गहने लेकर फरार

झारखंड के रामगढ़ जिले में भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड स्थित विजय ज्वेलर्स में शनिवार शाम सवा सात बजे बड़ी डकैती हुई. अपराधियों ने डेढ़ किलो सोना और एक क्विंटल चांदी लूटकर फरार हो गए.

Grok
Princy Sharma

रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मुरकुंडा बाजार में शनिवार शाम एक बड़ी लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. रेलवे लाइन के पास स्थित विजय ज्वेलर्स पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला करके ढाई लाख रुपये नकद और करीब तीन करोड़ रुपये के सोना-चांदी के गहने लूट लिए. यह वारदात शनिवार शाम करीब सवा सात बजे हुई, जब दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी.

दुकान संचालक विजय सोनी और उनके सहयोगी राजकुमार सोनी स्टाफ के साथ गहनों और नकदी को झोले में रखने में व्यस्त थे. उसी समय पांच अपराधी दुकान में घुस आए और शटर गिराकर सभी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. दुकान के बाहर दो और अपराधी सामान्य ग्राहक की तरह खड़े रहे और पूरे हालात पर नजर रख रहे थे.

डेढ़ किलो सोना और चांदी लेकर फरार

अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार नोच दिए और मौजूद संचालक, स्टाफ और ग्राहक के साथ मारपीट की. करीब दस मिनट तक चले इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने डेढ़ किलो सोना और लगभग एक क्विंटल चांदी के गहनों को झोले में भरकर फरार हो गए. जाते समय उन्होंने विजय सोनी और कर्मचारी विशाल का मोबाइल फोन भी लूट लिया.

पुलिस मौके पर पहुंची

जानकारी के अनुसार, अपराधियों के अन्य साथी पेट्रोल पंप चौक के पास बाइक पर इंतजार कर रहे थे. लूट के तुरंत बाद सभी आरोपी पटेल नगर मेन रोड की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि दुकान में घुसे पांच अपराधियों में से चार ने अपना चेहरा ढक रखा था, जबकि एक का चेहरा खुला था. सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. 

इलाकों में छापेमारी 

पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास तेज कर दिए गए हैं. स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें. विजय ज्वेलर्स की इस बड़ी लूट ने भुरकुंडा बाजार और आसपास के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.