menu-icon
India Daily
share--v1

पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लाखों रुपए का लोन, जानिए कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

Pashu Kisan Credit Card: ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन पर खास कर विशेष जोर दिया जा रहा है. पशुपालन के प्रति लोगों किसानों के लगाव को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए अब पशु क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को पशुपालन के लिए लोन दिया जा रहा है.

auth-image
Rajeev
पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लाखों रुपए का लोन, जानिए कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

नई दिल्ली: किसानों की उत्थान के लिए, उनकी आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किशन क्रेडिट कार्ड समेत कई अन्य शामिल है. सरकार के इन योजनाओं का मकसद किसानों का उत्थान, उन्हे सशक्त बनाना है. किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन का भी बड़ा योगदान है. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन पर खास कर विशेष जोर दिया जा रहा है. पशुपालन के प्रति लोगों किसानों के लगाव को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए अब पशु क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को पशुपालन के लिए लोन दिया जा रहा है.

जानिए कितना मिलेगा लोन
केंद्र सरकार द्वारा पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत देश के किसानों को प्रशुपालन के लिए लोन के रूप ने सरकार आर्थिक मदद करेगी. इस योजना के तहत किसानों को गाय-भैंस खरीदने से लेकर उनके रख रखाव के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है. इस योजना के तहत किसानों को 1.60 लाख रुपए का लोन मिल सकता है. पशु क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने वाले किसानों के लिए सबसे खास बात ये है की इसके लिए किसान को किसी चीज को गिरवी यानी बंधक रखने की जरुरत नहीं है.

कितना लगेगा ब्याज ?
इस योजना के तहत लिए गए लोन को 5 साल के अंदर आपको भरना होगा. अगर हम ब्याज दर की बात करें तो किसानों को 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा. इससे भी बड़ी बात यह है की अगर आप अपने किश्तों को समय से चुकाते हैं तो इसमें भी आप 3-4 फीसदी की छूट मिलेगी. यानी की किसानों को महज 4 प्रतिशत का ब्याज देना होगा. जिसके चलते किसान को मात्र 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होता है. पशु क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को 5 साल के अंदर भरना होता है.

कैसे उठाए योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा. बैंक में जाकर वहां के मैनेजर से मुलाकात कर आप अपने दस्तावेजों को जमा करके आवेदन करें. आवेदन करने के बाद एक महीने के अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा.

किस पशु के लिए कितना मिलता है लोन
आपको बता दें कि पशु क्रेडिट कार्ड के जरिए गाय खरीदने के लिए करीब 40 हजार, भैंस खरीदने के लिए करीब 60 हजार रुपए, भेड़ बकरी खरीदने के लिए करीब 4 हजार रुपए वहीं का लोन दिया जाता है.