menu-icon
India Daily
share--v1

खुशखबरी! जल्द घटेंगे पेट्रोल के दाम, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: एक दिन पहले ही सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एथनॉल मिक्स्ड पेट्रोल के फायदे गिनाते हुए कहा था कि अगर ये लागू हो जाएगा तो देश में 15 रु प्रति लीटर पेट्रोल मिलना शुरु हो जाएगा.

auth-image
Vineet Kumar
खुशखबरी! जल्द घटेंगे पेट्रोल के दाम, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी की जेब को राहत देने वाली खबर सुनाई है. एक दिन पहले ही सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एथनॉल मिक्स्ड पेट्रोल के फायदे गिनाते हुए कहा था कि अगर ये लागू हो जाएगा तो देश में 15 रु प्रति लीटर पेट्रोल मिलना शुरु हो जाएगा. 

2025 तक देश भर में खुल जाएंगे एथनॉल वाले पेट्रोल पंप

अब इसी फेहरिस्त में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी बड़ी ऐलान करते हुए बताया कि देश भर में 2025 तक 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाले ईंधन (ई-20) की खुदरा बिक्री वाले पेट्रोल पंप बना दिए जाएंगे.

इस तरह के ईंधन में 20 प्रतिशत एथनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है. पुरी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए इस बात का ऐलान किया और बताया कि देश का पहला ई-20 स्टेशन 8 फरवरी 2023 से शुरु हो गया है जिसका लक्षित समय अप्रैल 2023 था. 

अब तक देश भर में खुल चुके हैं 600 पेट्रोल पंप

आईएमसी की सालाना आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह ने बताया कि अभी तक इस तरह के पेट्रोल पंप की संख्या 600 को पार कर चुकी है और 2025 तक यह पूरे देश में होंगे. पेट्रोल में एथनॉल का मिश्रण 2013-14 में 1.53 प्रतिशत से मार्च, 2023 में लगभग 11.5 प्रतिशत हो गया है. मात्रा के हिसाब से, एथनॉल मिश्रित पेट्रोल 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से बढ़कर 2021-22 में 433.6 करोड़ लीटर हो गया है.

देश में बढ़ा है कच्चे तेल का आयात

गौरतलब है कि सरकार का टारगेट है कि 2025 तक वो पेट्रोल पर निर्भरता को 20 प्रतिशत तक एथनॉल मिश्रित ईंधन पर पहुंचा दे. पहले इस काम को पूरा करने के लिये निर्धारित समय 2030 थी लेकिन अब इसे घटाकर 2025 कर दिया गया है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इसी महीने एक वैश्विक जैव-ईंधन गठबंधन पेश करेगा. रूस और अन्य गैर-खाड़ी बाजारों से कच्चे तेल के बढ़ते आयात के साथ, देश ने आयात का दायरा भी बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2006-07 में 27 देशों से आयात होता था, जो 2023 में बढ़कर 39 पहुंच गया है. इसी तरह, जैव-ईंधन बेचने वाले पेट्रोल पंपों की संख्या 2016-17 में लगभग 29,890 से लगभग तीन गुनी 67,640 हो गई है.