share--v1

Gold Price Update: सोना सस्ता होने से खरीददार खुश, यहां जानें 24 से 14 कैरेट का ताजा रेट

Gold Price Update: इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने और चांदी की कीमत में गिरावट से होने से खरीददार काफी खुश नजर आ रहे हैं. इससे सोना और चांदी अपने ऑलटाइम हाई रेट से और भी सस्ता गया है.

auth-image
Suraj Tiwari
फॉलो करें:

Gold Price Update: लंबे ब्रेक के बाद एकबार फिर से देश में शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच देश में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट के साथ इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हुई है. सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में अच्छी गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद एकबार फिर सोना सस्ता होकर 61,000 प्रति 10 ग्राम तो चांदी गिरकर 73,000 प्रति किलो नीचे पहुंच गई. शादी-ब्याह यानी लग्न के शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले सोने-चादी की कीमत में इस तेजी से खरीददार उत्साहित नजर आ रहे हैं.

सोमवार को सोना 282 रुपये सस्ता होकर 60888 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जबकि इससे पहले शुक्रवार को सोना 113 रु. महंगा होकर 61170 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

सोमवार को चांदी 1186 रुपये की गिरावट के साथ 72,561 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. वहीं इससे पहले शुक्रवार को चांदी 892 रु. की उछाल के साथ 73,747 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60,888 रुपये, 23 कैरेट 60,644 रुपये, 22 कैरेट वाला 55,773  रुपये, 18 कैरेट वाला 45,666 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 7,00 तो चांदी 3,900 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

फिलहाल सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से काफी सस्ता मिल रहा है. फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 697 रु. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 11 मई 2023 अपना ऑलटाइम हाई में बनाया था. उस वक्त सोना का रेट 61,585 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 3,903 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने 4 मई 2023 को अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.

इसे भी पढे़ं- बाजार में लौटेगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट, निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय