Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा के मौके पर किस राज्य में कब बैंक रहेंगे बंद? यहां देखें RBI का पूरा हॉलिडे शेड्यूल

Durga Puja 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल राज्यवार बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इसी के तहत अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहार और राष्ट्रीय अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान आपकी परेशानियां पूरी तरह खत्म नहीं होंगी, क्योंकि मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI और एटीएम की सुविधा पहले की तरह चालू रहेगी

India Daily Digital
Princy Sharma

Durga Puja Bank Holiday: देशभर में अगले हफ्ते लगातार त्योहारों और छुट्टियों की वजह से कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लगातार 7 दिन किसी न किसी हिस्से में छुट्टियां पड़ रही हैं. इसमें नवरात्रि, दुर्गा पूजा, महा अष्टमी, महा नवमी, दशहरा और गांधी जयंती जैसे बड़े त्योहार शामिल हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल राज्यवार बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इसी के तहत अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहार और राष्ट्रीय अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान आपकी परेशानियां पूरी तरह खत्म नहीं होंगी, क्योंकि मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI और एटीएम की सुविधा पहले की तरह चालू रहेगी. यानी, पैसे ट्रांसफर करने या नकदी निकालने के लिए आपको दिक्क्त नहीं होगी.

किस दिन कहां पर बैंक बंद रहेंगे: 

29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, कोलकाता और गुवाहाटी में महाष्टमी (Durga Puja) की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

  • 30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, पटना और रांची में महा अष्टमी / दुर्गा अष्टमी की छुट्टी रहेगी.
  • 1 अक्टूबर (बुधवार): अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में महा नवमी / विजयदशमी / दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी.
  • 2 अक्टूबर (गुरुवार): पूरे भारत में गांधी जयंती और दशहरा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 अक्टूबर (शुक्रवार): गंगटोक में दुर्गा पूजा की छुट्टी होगी.
  • 4 अक्टूबर (शनिवार): गंगटोक में एक बार फिर दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 अक्टूबर (रविवार): पूरे भारत में संडे वीकली ऑफ रहेगा.

 यानी कुल मिलाकर, अगले हफ्ते लगातार सात दिन कहीं न कहीं बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको ब्रांच जाकर कोई काम करना है तो पहले से प्लान कर लें.