Gold Buying Tips: धनतेरस दिवाली की शॉपिंग आपने भी शुरू कर दी होगी. 21 अक्टूबर 2025 को इस बार दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. ऐसे मौके पर लोग सोना-चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं. अभी सोने और चांदी के दाम अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड के करीब बने हुए हैं, लेकिन फिर भी त्यौहारी सीजन में खरीदारी जारी है.
अब समय बचाने के लिए कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जिसमें उन्हें कई ऑफर्स भी मिलते हैं. यदि आप भी ऑनलाइन गोल्ड या सिल्वर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लें की स्कैमर्स किन-किन तरीकों से लोगों को चूना लगाते हैं ताकि आप भी ठगी का शिकार ना हो सके.
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोगों कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसके कारण वह ठगी का शिकार बन जाते हैं. स्कैमर्स वेबसाइट्स और फर्जी एप्स के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी चुरा लेते हैं और फिर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. इसलिए यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो जरूरत है सतर्क रहने की सावधान रहने की.
फेस्टिवल के दौरान कई सारी वेबसाइट द्वारा कई सारे ऑफर्स लेकर आते हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी कई ऑफर्स दिए जाते हैं. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए फर्जी लिंक पर भी क्लिक कर देते हैं और उनके साथ ठगी हो जाती है. इसलिए यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो हमेशा आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.
जब भी आप ऑनलाइन खरीदी कर तो हमेशा सिक्योर पेमेंट विकल्प का ही चुनाव करें. जब आप अपने क्रेडिट कार्ड या अन्य वित्तीय जानकारी शेयर कर रहे हैं तो उसके पहले यह तय करने कररण कि जिस प्लेटफार्म का अपने इस्तेमाल किया है वह आधिकारिक है. हो सके तो कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प का चयन करें ताकि यदि आपके साथ ठगी हो भी जाए तो आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल स्कैमर्स तक ना पहुंच पाए. केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन पेमेंट करें.
ऑनलाइन खरीदारी करें या ऑफलाइन हमेशा पक्का बिल ही लेना चाहिए. बिल में जीएसटी नंबर, ज्वेलर्स का नाम और टिन नंबर जैसी जानकारी तो लिखी ही होनी चाहिए. ताकि जब आप भविष्य में गोल्ड बेचें तो आपको परेशानी ना हो और पक्के बिल से आप ठगी का शिकार भी नहीं होंगे.