menu-icon
India Daily

Dhanteras 2025: क्या धनतेरस के मौके पर 18 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद? यहां जानें हर राज्य की जानकारी

October Bank Holiday: कल यानी 18 अक्टूबर को असल में बैंक की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में असम में रहे लोग बैंक जाने से पहले RBI की बैंक छुट्टियों के बारे में जान लें.

princy
Edited By: Princy Sharma
Dhanteras 2025: क्या धनतेरस के मौके पर 18 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद? यहां जानें हर राज्य की जानकारी
Courtesy: Pinterest

Bank Holiday On Dhanteras: त्योहारों का मौसम आ गया है और कुछ ही दिनों में दिवाली दस्तक देने वाली है. इस महीने, अक्टूबर में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिनों पर बैंकों की छुट्टियां हैं. अगर आप इस दौरान बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले अक्टूबर में बैंक की छुट्टियों के बारे में पता कर लेना चाहिए और फिर अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले से ही बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें यह जानकारी होती है कि किस शहर या राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक जाने से पहले RBI की बैंक छुट्टियों के बारे में जान लें.

सिर्फ इस राज्य नें बैंक बंद

कल शनिवार 18 अक्टूबर को RBI ने भी बैंक की छुट्टियों की घोषणा की है. हालांकि, बैंक केवल एक राज्य असम में बंद रहेंगे. इसलिए अगर आप असम में रहते हैं और कल बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक खुले नहीं होंगे.

कल बैंक की छुट्टियां क्यों हैं?

कल, शनिवार 18 अक्टूबर को RBI ने असम में बैंक की छुट्टियों की घोषणा की है. असम में कटि बिहू त्योहार मनाया जाएगा इसलिए बैंक बंद रहेंगे. कटि बिहू असम का एक खास त्योहार है. यह धान की खेती के मौसम के बाद मनाया जाता है, जब अनाज का भंडार लगभग खाली हो जाता है. इस दिन किसान अपने खेतों में, तुलसी के पेड़ों के नीचे और अन्य स्थानों पर दीपक जलाकर अच्छी फसल की कामना करते हैं.

देशभर में बैंक रहेंगे खुले?

बता दें,18 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार भी मनाया जाएगा लेकिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. असम को छोड़कर पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में भी बैंक खुले रहेंगे.