menu-icon
India Daily

किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी? जानें, लिस्ट में क्या है भारत की रैंक?

Highest Salary: स्विट्जलैंड, दुनिया का सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश है. वहीं टॉप 10 की लिस्ट में भारत का नामोनिशान भी नहीं है. आइये जानते हैं किस देश में कितनी सैलरी मिलती है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
किस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी? जानें, लिस्ट में क्या है भारत की रैंक?

नई दिल्ली: दुनियाभर के देशों में लोगों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में अमेरिका  और यूरोप के बड़े विकसित देशों के मुकाबले छोटे देशों ने बाजी मार ली है. दुनिया की आर्थिक महाशक्ति कहे जाने वाला और सबसे बड़ी इकोनॉमी का टैग लेकर घूम रहा अमेरिका तो टॉप सैलरी वाले देशों की लिस्ट में टॉप-3 पर भी आने से चूक गया है.