menu-icon
India Daily
share--v1

31 जुलाई को इन शेयरों में दिख सकता है तगड़ा एक्शन, कमाई के लिए तैयार रहें ट्रेडर्स!

मंगलवार को शेयर बाजार में दमदार एक्शन देखने को मिला. निफ्टी 25000 के आंकड़े को छूने से बाल-बाल चूक गया. एनर्जी, ऑटो, पीएसई इंडेक्स में बढ़त जबकि एफएमसीजी, फार्मा और आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. बुधवार के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टॉक खोजकर लाए हैं जिनमें शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका बन सकता है.

auth-image
India Daily Live
share
Courtesy: social media

Business News: मंगलवार को शुरुआती सत्र में भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली, हालांकि बाजार बंद होते-होते सभी इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसलकर बंद हुए. निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बिकवाली रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. एनर्जी, ऑटो, पीएसई इंडेक्स में बढ़त जबकि एफएमसीजी, फार्मा और आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. बुधवार के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टॉक खोजकर लाए हैं जिनमें शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका बन सकता है.

Tata Chemicals: टाटा केमिकल्स के स्टॉक में अगस्त की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने से कमाई होगी. इसकी 1120 के स्ट्राइक वाली कॉल 45 रुपए के आस-पास खरीदें. कुछ दिनों में इसमें 60 रुपए तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं. 34 सरुपए का स्टॉपलॉस लगाकर इसमें खरीदारी की जा सकती है.

Tata Steel Future: टाटा केमिकल्स के स्टॉक में अगस्त एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी. इसकी 1120 के स्ट्राइक वाली कॉल 45 रुपए के आसपास खरीदें. इसमें कुछ दिनों में 60 रुपए तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं. 34 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ इसमें खरीदारी कर सकते हैं.

Muthoot Finance: मुथूट फाइनेंस में 1841 रुपए के लेवल पर खरीदारी की जा सकती है. इसमें 1810 रुपए के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाएं. नियर टर्म में यह शेयर 1870 से 1900 तक का लेवल छू सकता है.

Mahindra Holidays: महिंद्रा हॉलीडेज में 457 रुपए के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं. लंबी अवधि तक होल्ड करने पर इसमें अच्छा रिटर्न बन सकता है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!