बैंक जाने से पहले जान लें छुट्टियां: अगले हफ्ते कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल और हर महीने बैंकों की छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में साफ तौर पर बताया जाता है कि किस दिन, किस शहर में और किस वजह से बैंक बंद रहेंगे.

pinterest
Sagar Bhardwaj

अगर आप आने वाले दिनों में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले अपने शहर के बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है. कई बार जरूरी काम लेकर बैंक पहुंचने पर पता चलता है कि बैंक बंद है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कारणों से बैंक छुट्टी रहती है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल और हर महीने बैंकों की छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में साफ तौर पर बताया जाता है कि किस दिन, किस शहर में और किस वजह से बैंक बंद रहेंगे.

अगले हफ्ते कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले हफ्ते यानी 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच बैंकों में ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं. इस दौरान पूरे हफ्ते में केवल 2 दिन ही बैंक बंद रहेंगे. बाकी सभी दिन देशभर में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. ये दो बैंक हॉलिडे 23 जनवरी और 24 जनवरी को पड़ रहे हैं.

23 जनवरी को कहां बंद रहेंगे बैंक

23 जनवरी यानी शुक्रवार को कुछ चुनिंदा शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी. इन शहरों में बैंक बंद रहने की वजह स्थानीय त्योहार और जयंती हैं. इनमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सरस्वती पूजा, वीर सुरेंद्र साई जयंती और बसंत पंचमी शामिल हैं. इन तीन शहरों के अलावा देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.

24 जनवरी को पूरे देश में छुट्टी

24 जनवरी शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह यह है कि यह जनवरी महीने का चौथा शनिवार है. RBI के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं.

26 जनवरी को भी बैंक बंद

इसके अलावा 26 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, जो एक राष्ट्रीय अवकाश है. हालांकि यह छुट्टी अगले हफ्ते के बाद पड़ती है, लेकिन बैंकिंग काम की प्लानिंग करते समय इसे भी ध्यान में रखना जरूरी है.

RBI लिस्ट चेक करना क्यों जरूरी

बैंक जाने से पहले एक बार RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें. इससे आपका समय बचेगा और जरूरी काम बिना रुकावट पूरे हो सकेंगे. ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं छुट्टी के दिन भी चालू रहती हैं, लेकिन ब्रांच से जुड़े कामों के लिए सही दिन चुनना जरूरी है.