menu-icon
India Daily

July 2025 Bank Holiday List: जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम है तो जान लें तारीख, पूरी लिस्ट यहां 

बैंक और ऑनलाइन लेन-देन जारी रहेंगे.आपका बैंक खुला रहेगा, जिससे आप चेक क्लीयरेंस, नकद जमा करना या ऋण आवेदन जमा करने जैसे कार्य कर सकेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bank Holiday List 2025
Courtesy: Pinterest

Bank Holiday List 2025: शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसके पास बैंक अकाउंट न हो.लोग अपने वित्तीय कामों के लिए भी बैंकों में जाते हैं.हालांकि, अपने जरूरी काम जून में ही निपटा लें, क्योंकि जुलाई में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे.कई बार आपको पता चलता है कि आप बैंक पहुंचे और वहां ताला लगा हुआ पाकर वापस लौटना पड़ा.

जून में अभी पांच दिन बाकी हैं, इस दौरान आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.RBI ने जुलाई के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है.आप नीचे दी गई लिस्ट देखकर जान सकते हैं कि किस दिन और किस वजह से बैंक बंद रहेंगे.लिस्ट पढ़ने के बाद आप बेवजह बैंक जाने से बचेंगे. नीचे दी गई लिस्ट पर एक नजर डालें.

किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे

  • 3 जुलाई – खर्ची पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 जुलाई – गुरु हरगोबिंद जी की जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 जुलाई- रविवार के अवसर पर देशभर में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
  • 12 जुलाई- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 जुलाई – अवकाश के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जुलाई- बेह डेनखलम के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई- हरेला पर्व के कारण देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 जुलाई- यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 जुलाई- केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 जुलाई- रविवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जुलाई - चौथा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 जुलाई - छुट्टी के दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे.28 जुलाई - द्रुकपा त्शे-जी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

ये सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

बैंक और ऑनलाइन लेन-देन जारी रहेंगे.आपका बैंक खुला रहेगा, जिससे आप चेक क्लीयरेंस, नकद जमा करना या ऋण आवेदन जमा करने जैसे कार्य कर सकेंगे. इसका मतलब साफ है: डिजिटल युग में भी, जरूरी काम अभी भी बैंक जाकर ही पूरे किए जा सकते हैं.