menu-icon
India Daily
share--v1

10 साल से पुराने आधार कार्ड को इस तरह फ्री में करें अपडेट, सरकार दे रही मौका

Aadhaar Card Update: अगर आपने अपना आधार कार्ड 10 साल से अपडेट नहीं कराया है तो यही समय है इसे अपडेट करने. सरकार ने फ्री अपडेशन की तारीख को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया है. यह काम ऑनलाइन भी हो जाएगा. आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करना है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Aadhaar Card Update
Courtesy: Canva

Aadhaar Card Update: आपके लिए आधार कितना जरूरी है ये बताने की जरूरत नहीं है. ऐसे में इसे अपडेट कराना भी जरूरी है. सरकार ने भारतीय नागरिकों को हर 10 साल में अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह दी है. इस बात पर चर्चा काफी समय से चलती आ रही है. अब सरकार ने आधार कार्ड अपडेट को 14 सितंबर, 2024 तक फ्री में अपडेट करने की सर्विस उपलब्ध कराई गई है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पिछले एक साल में कई बार इस टाइमलाइन को बढ़ाया है. ऐसे में लोगों के पास अब और समय है अपने आधार को अपडेट कराने के लिए.

बता दें कि आधार कार्ड 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसका इस्तेमाल इनकम टैक्स भरने के लिए भी किया जाता है. वहीं, एडमिशन, ट्रैवल आदि के दौरान भी यह जरूरी होता है. ऐसे में इसे हर 10 साल में अपडेट कराना बेहद ही जरूरी हो जाता है. आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं और यह काम ऑनलाइन कैसे होगा, हम आपको यहां बता रहे हैं. 

आधार कार्ड डिटेल्स कैसे अपडेट करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक UIDAI वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाएं.

  • यहां अपने 12 अंक के आधार नंबर का इस्तेमाल कर लॉगइन करें. 

  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को एंटर करें.

  • आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपनी डिटेल्स को चेक कर यह देख सकते हैं कि आपको इसमें क्या अपडेट करना है. 

  • अगर अपडेट की जरूरत है, तो ड्रॉप-डाउन मेनू से जरूरी डॉक्यूमेंट टाइप चुनें. 

  • ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें. 

  • बस इसके बाद अपडेट को सबमिट कर दें. अपना अपडेट अनुरोध सबमिट करें.

  • अपडेट स्टेटस जानने के लिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) दिया जाएगा. इसे नोट कर लें. इसी से आप चेक कर पाएंगे कि आपके रिक्वेस्ट कहां तक पहुंची. 

बता दें कि यह ऑनलाइन प्रोसेस एड्रेस अपडेट करने के लिए है. अगर आप नाम, फोन नंबर, बायोमेट्रिक आदि चेंज कराना चाहते हैं तो आपको UIDAI अधिकृत केंद्र जाना होगा. 14 सितंबर तक ये काम फ्री में होगा और इसके बाद 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!