World’s Most Expensive Phone: क्या आपने कभी दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो चलिए आपको बताते हैं FALCON SuperNova iPhone 6 के बारे में जो पिंक डायमंड के साथ आता है. यही वजह है कि यह फोन दुनिया का सबसे महंगा फोन है. इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी फाल्कन ने इस फोन को साल 2021 में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 402 करोड़ रुपये है.
क्यों है ये फोन इतना महंगा: इस फोन में 24 कैरेट गोल्ड और डायमंड लगा है. यह कंपनी महंगे आइटम्स बनाने के लिए बेहद ही लोकप्रिय है. बता दें कि FALCON SuperNova iPhone 6 के पीछे की तरफ जो एप्पल लोगो दिया गया है उसके नीचे एक पिंक कलर का बड़ा-सा डायमंड लगा है. इसे सुरक्षित रखने के लिए इसके चारों तरफ होल्डर्स दिए गए हैं. इस बड़े डायमंड के चलते ही फोन इतना महंगा है.
FALCON SuperNova iPhone 6 के फीचर्स:
यह फोन 128GB स्टोरेज से लैस है. इसे आप किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 4.7 इंच और 5.5 इंच स्क्रीन का विकल्प मिलता है. आप इसका 18 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड विकल्प भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा प्लैटिनियम और रोज गोल्ड ऑप्शन भी उपलब्ध है.
MYSTICAL PANTHER 18K GOLD भी है लिस्ट में शामिल:
Caviar कंपनी ने iPhone15 Pro Max का 18K गोल्ड वेरिएंट तैयार किया है जिसे MYSTICAL PANTHER 18K GOLD नाम दिया गया है. इसके 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 61070 डॉलर यानी करीब 5064058 रुपये है. Caviar एक ऐसी कंपनी ने है जो लग्जरी क्लास डिवाइसेज बनाती है. यहां आईफोन के लगभग सभी लेटेस्ट मॉडल्स के लग्जरी वेरिएंट मिल जाएंगे.