New Year 2026

2026 में WhatsApp के बदलेंगे तेवर, यूजर एक्सपीरियंस दोगुना कर देंगे ये मजेदार फीचर्स

WhatsApp साल 2026 में कुछ नए अपडेट्स जारी किए हैं, जिसके साथ ऐप एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Pinterest
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने 2026 का स्वागत कई अपडेट्स के साथ किया है. इनमें चैट्स, कॉल्स और स्टेटस इंटरैक्शन को बेहतर बनाया गया है. कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि यह दिन साल का सब से बिजी दिन होता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को काफी सारे मैसेजेज, फोटोज, वीडियोज भेजते हैं. ऐसे में WhatsApp इस साल इन इंटरैक्शन को इंटरैक्टिव फीचर्स के साथ और भी मजेदार बनाने का प्लान कर रहा है.

WhatsApp ने एक खास स्टिकर पैक भी पेश किया है, जिसे यूजर वन-ऑन-वन ​​चैट या ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं. इन स्टिकर्स का मकसद नए साल को और भी ज्यादा मजेदार बनाना है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

वीडियो कॉल पर विजुअल इफेक्ट्स:

WhatsApp ने वीडियो कॉल विजुअल इफेक्ट्स भी उपलब्ध कराए हैं. इस दौरान यूजर्स इफेक्ट्स मेनू को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे. इसमें आतिशबाजी, कंफेटी या सितारों जैसे इफेक्ट्स भी एड कर सकते हैं. बिना एप्लिकेशन बदले या कॉल काटे बातचीत को और भी ज्यादा वाइब्रेंट बनाया जा सकता है. 

एनिमेटेड मैसेज रिएक्शन:

इसके साथ यूजर्स कंफेटी इमोजी के साथ जवाब दे सकेंगे. चैट में एक डायनेमिक वर्जन दिखेगा. यह एक छोटा-सा फीचर है, जो नए साल के जश्न को और भी मजेदार बना देता है. 

एनिमेटेड स्टेटस अपडेट्स:

WhatsApp ने एनिमेटेड स्टिकर्स पेश करके अपने स्टेटस फीचर को भी बेहतर बनाया है. यूजर्स 2026 की थीम वाला लेआउट चुन सकते हैं. इसके साथ ही अपने स्टेटस अपडेट में एनिमेशन फीचर्स शामिल कर सकते हैं. इससे एक ही समय में कई लोगों को शुभकामनाएं भेजी जा सकती हैं. यह नया फीचर यूजर्स को हर यूजर को अलग-अलग मैसेज भेजे बिना जश्न के मैसेज भेजने का एक नया तरीका देता है.

बेहतर ग्रुप चैट प्लानिंग टूल्स:

WhatsApp ने ग्रुप इंटरैक्शन में कोऑर्डिनेशन और प्लानिंग को आसान बनाने के लिए नए फीचर्स भी एड किए हैं. यूजर्स ग्रुप चैट में इवेंट्स जोड़ सकते हैं और उन्हें पिन कर सकते हैं, जिससे उन्हें आसानी से देखा जा सके. वीडियो मैसेज और वॉयस नोट्स भी उन लोगों के बीच रियल-टाइम कम्युनिकेशन को आसान बनाते हैं, जो इवेंट्स में रियल टाइम में शामिल नहीं हो पाते. इससे सभी को अपडेटेड और इन्फॉर्म्ड रखा जा सकता है. 

देखा जाए तो WhatsApp इन अपडेट्स के साथ 2026 की शुरुआत को और भी इंटरैक्टिव, मजेदार और ऑर्गनाइज्ड बना रहा है, जिससे इसका एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है.