menu-icon
India Daily
share--v1

बेड से बिना उठे ही ऑन हो जाएगा फैन, जानें क्या होते हैं Remote Control Ceiling Fans

Remote Control Ceiling Fans: क्या आप जानते हैं कि रिमोट के साथ सीलिंग फैन्स को कंट्रोल किया जा सकता है? ये कैसे फैन होते हैं चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live

Remote Control Ceiling Fans: आजकल दुनिया बहुत ज्यादा आगे जा चुकी है. कई तरह के अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज आने लगे हैं जिन्होंने हमारा जीवन काफी आसान बना दिया है. इन्हीं में से रिमोट वाला पंखा भी है. इस पंखे की खासियत यह है कि आप इसे कहीं से भी बैठे ऑपरेट कर सकते हैं. आपको उठने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसके अलावा भी कुछ खासियते हैं. चलिए जानते हैं इस तरह के पंखों के बारे में. 

क्या होते हैं रिमोट कंट्रोल फैन्स: रिमोट से चलने वाले पंखे नॉर्मल फैन्स का ही एडवांस वर्जन है. इन्हें रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकात है. इन्हें बंद करने या ऑन करने के लिए आपको उठने की जरूरत नहीं होती है. इन पंखों में आम तौर पर स्पीड कंट्रोल, डायरेक्शन कंट्रोल, टाइमर सेटिंग्स और किसी-किसी में बिल्ट-इन लाइटनिंग की सुविधा भी दी गई होती है. 

Flipkart पर टॉप 3 ऑप्शन्स: 
Candes Star Energy Efficient 3 Star 1200 mm Remote Controlled 3 Blade Ceiling Fan:
इसकी कीमत 2,149 रुपये है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें कई फैन स्पीड मोड्स दिए गए हैं. साथ ही हाई-स्पीड मोटर भी दी गई है जो अच्छी एयर डिलीवरी देती है. इसमें एंटी-डस्ट ब्लेड्स दिए गए हैं जिन्हें साफ करना बेहद ही आसान है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल दिया गया है. इससे फैन को कहीं भी बैठे ऑपरेट किया जा सकता है. यह बिजली की भी कम खपत करता है. 

DIGISMART Autum Hexa Premium: इसकी कीमत 5,290 रुपये का है. इसमें 28 वॉट की हाई स्पीड मोट लगी है. साथ ही एलईडी लाइट दी गई है. यह इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पर काम करता है. 5 स्टार रेटिंग दी गई है जो बिजली की कम खपत करता है. यह लिविंग रूम को एक अलग ही लुक देगा. इसके साथ रिमोट कंट्रोल दिया गया है जिससे आप कहीं भी बैठे ऑपरेट कर सकते हैं. इसके साथ 5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है. 

Longway Creta P1 1200 mm Remote Controlled 3 Blade Ceiling Fan: इसकी कीमत 1,899 रुपये का है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है. बता दें कि यह एकदम चुपचाप काम करता है जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होती है. वहीं, रिमोट कंट्रोल के जरिए इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है जिससे आपको उठने की जरूरत नहीं पडे़गी. 

Also Read