NFC Smartphone Case: पिछले कुछ महीनों में नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) स्मार्टफोन केस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन केसों की खासियत यह है कि ये यूजर्स को अपनी पसंदीदा फोटो या ग्राफिक फीचर करने की सुविधा देते हैं. NFC स्मार्टफोन केस काफी यूनिक होते हैं. जहां NFC केवल एक कंपोनेंट है, जबकि इनकी मेन टेक्नोलॉजी कलर ई-इंक डिस्प्ले है.
ये स्मार्टफोन केस अब कई प्रमुख स्मार्टफोन्स, जैसे सैमसंग और एप्पल के फ्लैगशिप मॉडल्स के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, बजट स्मार्टफोन्स के लिए इनका मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ये आमतौर पर महंगे होते हैं और कीमत लगभग 1,000 रुपये से शुरू होती हैं. इस तरह के केस के साथ, यूजर्स को न केवल सुरक्षा मिलती है, बल्कि अपने फोन को एक व्यक्तिगत टच भी देने का मौका मिलता है.
NFC केस एक तरह का स्मार्टफोन केस है, जिसमें एक कलर ई-इंक डिस्प्ले होता है. यह वही तकनीक है जिसका इस्तेमाल अमेजन किंडल जैसे ई-बुक रीडर्स में किया जाता है. यह यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के पीछे फोटोज और डिजिटल आर्ट फीचर करने की अनुमति देता है.
जब आप NFC केस को अपने स्मार्टफोन में लगाते हैं, तो यह NFC (नियर-फील्ड कम्युनिकेशन) के जरिए फोन से डेटा ट्रांसमिट होता है. NFC, ब्लूटूथ और वाई-फाई की तरह डाटा ट्रांसमिट कर सकता है. लेकिन इसकी स्पीड कम होती है. ये केस केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स के साथ काम करते हैं जो NFC को सपोर्ट करते हैं.
ज्यादातर NFC केस एक ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट होते हैं, जो फोटो या ग्राफिक को ट्रांसमिट करते हैं. अलग-अलग तरह के NFC केस में अलग-अलग कलर्स के ई-इंक डिस्प्ले होते हैं. बजट विकल्पों में आमतौर पर मोनोक्रोम ई-इंक डिस्प्ले होता है, जबकि महंगे केसों में तीन या चार कलर्स का ई-इंक डिस्प्ले होता है, जो ज्यादा अच्छी फोटो क्वालिटी देता है.
NFC फोन केस की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है. NFC चिप बिना किसी बाहरी पावर के काम कर सकती है और इसे स्मार्टफोन के सिस्टम से पावर मिलती है. इसका मतलब है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर इसका कोई नेगेटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ता है.
फिलहाल, NFC केस के कोई बड़े नुकसान नहीं हैं, सिवाय इसके कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में एक अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है. हालांकि, अगर आप अपने स्मार्टफोन को एक नए तरीके से कस्टमाइज करना चाहते हैं और अपनी स्टाइल को दिखाना चाहते हैं, तो NFC केस एक शानदार विकल्प हो सकता है.