Vodafone Idea Rs 1149 Plan: एक बार करें रिचार्ज और 6 महीने की छुट्टी, Vi का ये प्लान जियो-एयरटेल को दे रहा टक्कर

Vodafone Idea Rs 1149 Plan: वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए 1149 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, एसएमएस जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे है. 

Grok AI
Shilpa Srivastava

Vodafone Idea Rs 1149 Plan: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान पेश किया है. यह प्लान 1149 रुपये का है. यह प्लान उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो बाकी सर्विसेज की तुलना में अनलिमिटेड कॉलिंग को प्राथमिकता देते हैं. इस प्लान में कॉलिंग से लेकर डाटा तक कई बेनिफिट्स दिए गए हैं. 

वोडाफोन-आइडिया का 1149 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. यह उन यूजर्स के लिए सही रहेगा, जो प्लान में कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं. इसके साथ-साथ 20 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

वोडाफोन-आइडिया का 1149 रुपये वाला प्लान:

अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ, इस प्लान में 20GB डाटा दिया जा रहा है. जब यह डाटा खत्म हो जाएगा, तो यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB शुल्क देना होगा. ऐसे में अगर आप बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो 50 पैसे प्रति एमबी का पेमेंट करना होगा. 

इसके अलावा एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान के साथ आप 1800 मैसेज भेज सकते हैं. अगर इसके बाद भी आपको मैसेज भेजने हैं तो प्रति एसएमएस 1 रुपये से 1.5 रुपये के बीच शुल्क देना होगा. इस प्लान की वैधता 6 महीने की है. 

यह प्लान भारत के सभी टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध है, जिससे इसे यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट समेत वीआई स्टोर जाकर भी रिचार्ज करा सकते हैं. 

किन लोगों के लिए प्लान रहेगा सही:

यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा डाटा इस्तेमाल के बजाय कॉलिंग और मैसेजिंग का फायदा चाहते हैं. यह प्लान बुजुर्ग लोगों के लिए सही रहेगा. साथ ही, यह प्लान उन यूजर्स के लिए सही रहेगा, जो ज्यादातर वाई-फाई या इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं और जिन्हें बड़े मोबाइल डाटा पैक की जरूरत नहीं होती.