Vodafone Idea 5G Service in Mumbai: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं. टेलिकॉम सर्विस ऑपरेटर का 5G नेटवर्क मुंबई में लाइव हो गया है. इसके बाद बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में भी इसकी शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है. कंपनी ने अपनी 5G कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से बताने के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है जिसमें नए प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान्स की जानकारी दी गई है. Vi अपने सभी 5G प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है.
यूजर्स कवरेज चेक करने के लिए सर्किल का चुनाव कर सकते हैं. अभी तक यह केवल मुंबई सर्किल में ही दिया जा रहा है. अन्य सर्किलों जिसमें बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब शामिल हैं, के लिए वेबसाइट पर जानकारी दी गई है.
प्रीपेड प्लान की बात करें तो Vi के 5G प्लान की कीमत 299 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है. कंपनी ने समान वैधता के लिए 349 रुपये और 365 रुपये के प्लान भी पेश किए हैं, जो क्रमशः 1.5GB डाटा और 2GB डाटा प्रतिदिन देते हैं. सबसे महंगे प्रीपेड प्लान की कीमत यूजर्स को 3599 रुपये है, जिसमें 365 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है. ये सभी प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा देते हैं.
पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi ने चार प्लान पेश किए हैं. Vi Max 451 और Vi Max 551 की कीमत यूजर्स को 451 रुपये और 551 रुपये प्रति माह है. पहले वाले प्लान में 50GB डाटा मिलता है और दूसरे वाले प्लान में 90GB डाटा मिलता है. Vi Max 751 की कीमत 751 रुपये है और इसमें 150GB डाटा मिलता है. वहीं, REDX 1201 की कीमत 1201 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड डाटा मिलता है. ये सभी प्लान जहां भी कवरेज उपलब्ध है, वहां अनलिमिटेड 5G डाटा भी देते हैं.