लाखों की कीमत में लॉन्च हुए Sony Bravia के स्मार्ट टीवी, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

Sony Bravia 8 II QD-OLED TV Series India Launch: सोनी ने हाल ही में भारत में अपनी नई Bravia 8 II QD-OLED TV सीरीज लॉन्च की है. चलिए जानते हैं इन टीवी की कीमत और खासियत.

Shilpa Srivastava

Sony Bravia 8 II QD-OLED TV Series India Launch: सोनी ने हाल ही में भारत में अपनी नई Bravia 8 II QD-OLED TV सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में दो स्मार्ट टीवी मॉडल शामिल हैं जिसमें से एक 55 इंच स्क्रीन वाला और दूसरा 65 इंच स्क्रीन वाला टीवी है. ये टीवी यूजर्स को हाई क्वालिटी साउंड और वीडियो एक्सपीरियंस देने में मदद करता है. 

दोनों मॉडल सोनी के XR प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. इस टीवी का साउंड सिस्टम उतना ही दमदार है जितनी वीडियो क्वालिटी. वे डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन और एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो+ को सपोर्ट करते हैं, जिसका मतलब है कि साउंड सीधे स्क्रीन से आती है. 

Sony Bravia 8 II QD-OLED TV Series की कीमत: 55 इंच मॉडल की कीमत ₹2,46,990 है. वहीं, 65 इंच मॉडल (K-65XR80M2) की कीमत ₹3,41,990 है. ये टीवी सोनी सेंटर, सोनी एक्सक्लूसिव स्टोर, शॉपैटएससी वेबसाइट और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध हैं.

Sony Bravia 8 II QD-OLED TV Series के फीचर्स:

ब्राविया 8 II टीवी स्लिम वन स्लेट डिजाइन और स्मज-रेसिस्टेंट स्क्रीन के साथ डिजाइन किए गए हैं. इनका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है जिसमें गेमिंग और एंटरटेनमेंट दोनों कमाल का मिलेगा. प्लेस्टेशन 5 खेलने वालों के लिए ये टीवी बेहतर तरह से ऑप्टिमाइज किए गए हैं. वे 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K गेमिंग, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और बेहतर गेमिंग एक्सपीरीयंस के लिए ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) का सपोर्ट दिया गया है. 

यह गूगल टीवी है जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है. इसमें सोनी पिक्चर्स कोर भी शामिल है जो 4के एचडीआर और आईमैक्स एनहांस्टड मूवीज के बड़े कलेक्शन का एक्से दिया गया है. कनेक्शन की बात करें तो ये टीवी वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, 4 एचडीएमआई पोर्ट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक ऑडियो जैक की सुविधा दी गई है.