New Year 2026 New Year

Redmi से Realme तक जनवरी 2026 में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स, जानें क्या होगा खास

जनवरी 2026 में कई फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. यह महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. चलिए जानते हैं, कौन-कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे. 

pinterest
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: हमने 2026 में कदम रख लिया है. स्मार्टफोन मार्केट के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है. 2025 शुरू होने के बाद बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरा, एआई फीचर्स का तांता लग गया था. इस साल भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. कई ब्रांड्स ने पहले हफ्ते में ही लॉन्च की लाइन लगा दी है. जनवरी 2026 में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बजट से लेकर प्रीमियम तक कई फोन्स लॉन्च कर सकते हैं. इनमें से ज्यादातर परफॉर्मेंस-फोक्स्ड डिवाइस होगी. 

इस लिस्ट में रेडमी नोट 15 5G, रियलमी 16 प्रो, रियलमी 16 प्रो+, मोटोरोला सिग्नेचर, पोको M8, वनप्लस टर्बो 6 सीरीज, हॉनर पावर 2 शामिल हैं. चलिए जानते हैं, इन फोन्स में क्या कुछ दिया जाएगा. 

रेडमी नोट 15 5G: 

इस फोन को जनवरी के शुरुआती दिनों में लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसे 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. लीक्ड जानकारी के अनुसार, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है. इसके साथ ही 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज भी दी जा सकती है. फोन में 5520 एमएएच की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है. 

रियलमी 16 प्रो: 

इस फोन को 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन मं 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ ही फास्ट पीक ब्राइटनेस समेत हाई-रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले मौजूद होगा. 

रियलमी 16 प्रो+: 

इस फोन को भी 6 जनवरी को ही लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

मोटोरोला सिग्नेचर:

इस फोन को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. यह फोन फैब्रिक-फिनिश वाले रियर पैनल से लैस होगा. इसके लेफ्ट फ्रेम पर एक एक्स्ट्रा बटन दिखाया गया है. इस फोन में पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा. इसमें एक 50 मेगापिक्स लका सेटअप दिया जाएगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 5-क्लास चिपसेट, 16 जीबी रैम और एंड्रॉइड 16 दिया जाएगा. 

पोको M8:

इस फोन को 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसमें 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और हाई पीक ब्राइटनेस दी जाने की उम्मीद है. इस फोन में 5520 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 से लैस होगा. 

वनप्लस टर्बो 6 सीरीज:

इस फोन को भी 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी वनप्लस टर्बो 6 और टर्बो 6V लॉन्च करेगा. इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा. टर्बो 6 में 1.5K डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की बात कही गई है. वहीं, टर्बो 6V में 6.8 इंच 1.5K OLED पैनल और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. टर्बो 6 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट और टर्बो 6V में स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 प्रोसेसर दिया जाएगा. दोनों ही फोन में एंड्रॉइड 16, और ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. 

हॉनर पावर 2:

इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा. इसमें फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8500 एलीट चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.