अब कभी चोरी नहीं होगा Realme, Oppo, OnePlus का फोन! बस कर लें ये काम
Smartphone Tips & Tricks: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स के लिए यह खबर काफी जरूरी हो सकती है. अगर आप अपने फोन को चोरी होने से बचाना चाहते हैं, तो ये तरीका आपके काम आ सकता है.
Smartphone Tips & Tricks: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स के लिए यह खबर काफी जरूरी हो सकती है. अगर आप अपने फोन को चोरी होने से बचाना चाहते हैं, तो ये तरीका आपके काम आ सकता है. बता दें कि इन तीनों ही फोन्स का इंटरफेस एक जैसा है, जिसके चलते यह प्रोसेस तीनों फोन्स पर ही काम करेगा.
अपने फोन्स पर आप एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर जोड़ सकते हैं. इसकी मदद से चोर को आपका फोन चोरी करने के बाद उसे बंद करने से रोकेगी. ऐसे में फोन का पता लगाना आसान हो जाता है और इसे रिकवर करना भी आसान हो जाता है. इसके लिए आपका फोन एंड्रॉइड 13 या उसके नए ओएस वर्जन पर चलना चाहिए. ये सेटिंग्स ColorOS, OxygenOS और Realme UI में उपलब्ध हैं.
पावर बंद करने के लिए पासवर्ड है जरूरी:
इस सेटिंग की मदद से कोई भी व्यक्ति आपके फोन को बिना फोन लॉक खोले स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा. जब चोर डिवाइस को बंद नहीं कर पाएगा तो इसे चोरी होने से बचाया जा सकेगा.
इस सेटिंग को कैसे करें इनेबल:
-
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
-
Security and Privacy पर जाएं.
-
फिर More Security and Privacy पर टैप करें.
-
पावर बंद करने के लिए पासवर्ड ऑप्शन ढूंढें और उस पर टैप करें.
-
सेटिंग को ऑन करें.
-
इसके बाद आपके फोन को बंद करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी, जिससे चोर के लिए इसे तुरंत बंद करना नामुमकिन हो जाएगा.
Find My Device भी करेगी मदद:
-
यह सुविधा हर एंड्रॉइड फोन के लिए जरूरी है.
-
Settings में जाएं.
-
Security and Privacy पर टैप करें.
-
Device Finders विकल्प पर टैप करें.
-
Find your offline devices पर टैप करें.
-
इसके बाद With Network in all areas का ऑप्शन चुनें.
जब यह ऑन हो जाएगा तो फोन चोरी होने पर आप आसानी से अपने फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप संचार साथी वेबसाइट पर जाकर भी चोरी हुए फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कर सकते हैं.