हम नहीं करते ये सब…! iPad Crush वीडियो को लेकर Samsung ने उड़ाई Apple की खिल्ली
Apple और Samsung आए दिन एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आ ही जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सैमसंग ने एप्पल के क्रश आईपैड वीडियो का मजाक उड़ाया है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Apple और Samsung के बीच हमेशा से ही जंग चलती रही है. ये दोनों ही कंपनियां एक-दूसरे के प्रोडक्ट का मजाक उड़ाती दिखाई देती रही हैं और इस बार भी ऐसा हुआ है. हाल ही में Apple के सीईओ Tim Cook ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कई चीजों को क्रश किया गया था और फिर iPad Pro दिखाया गया था. Apple यूजर्स को तो ये वीडियो पसंद आया लेकिन Samsung ने इस पर कंपनी की चुटकी ले डाली.
Apple का iPad Crush ऐड: इस वीडियो में कंपनी ने सभी पुराने टीवी, रेडियो, म्यूजिक सिस्टम, गिटार आदि को क्रश करते हुए दिखाया. जब क्रशिंग मशीन को वापस उठाया गया तो वहां iPad Pro रखा था. इसमें कहा गया कि यह अब तक का सबसे पतला iPad है. हालांकि, इस ऐड की काफी आलोचना भी हुई जिसके बाद कंपनी ने लोगों सो माफी भी मांगी.
देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है जब एप्पल और सैमसंग के बीच इस तरह के जंग देखी गई है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. जब नए आईफोन्स लॉन्च होते हैं तो उस समय फोन के लुक को लेकर सैमसंग कुछ न कुछ कहता ही रहता है. वहीं, सैमसंग के फोल्डबेल फोन के लॉन्च के समय एप्पल ने कंपनी की खिल्ली उड़ाई थी.