menu-icon
India Daily

जल्द मार्केट में लॉन्च होंगे Samsung के मुड़ने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch: सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की नेक्स्ट जनरेशन को लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहा है. इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन हाल ही में एक प्रेस रिलीज के जरिए बड़ा संकेत मिला है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch

Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch: सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की नेक्स्ट जनरेशन को लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहा है. इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन हाल ही में एक प्रेस रिलीज के जरिए बड़ा संकेत मिला है. कंपनी ने बताया है कि वन यूआई 8 सैमसंग के इस नए फोल्डेबल डिवाइस के साथ आएगा. बता दें कि कंपनी के फोल्डबेल फोन्स का नाम गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई महीने में इन फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है. 

इस साल, सैमसंग दो फोल्डेबल से ज्यादा पेश कर सकता है. जिस तरह सैमसंग ने जनवरी में S25 सीरीज लॉन्च के दौरान गैलेक्सी S25 एज को टीज किया था और फिर बाद में इसे रिलीज किया, उसी तरह कंपनी फिर से कुछ ऐसा ही कर सकती है. ऐसी अफवाहें हैं कि सैमसंग इस दौरान अपने नए ट्राई-फोल्ड फोन का पहला लुक दे सकती है जिसे संभवत: गैलेक्सी जी फोल्ड कहा जाएगा. इसके अलावा जिस समय सैमसंग आमतौर पर अपने फैन एडिशन (FE) फोन का खुलासा करता है, उसी समय एक और अधिक किफायती फोल्डेबल वर्जन गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE भी देखा जा सकता है. 

गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और फ्लिप 7 में दिए जा सकते हैं कई बड़े बदलाव: 

इसके साथ ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 कई बढ़िया अपग्रेड के साथ आ सकता है. यह हल्का हो सकता है, स्क्रीन क्रीज को कम करने के लिए एक नया हिंज डिजाइन दिया जा सकता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं, अगर गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 की बात करें तो इसमें कुछ सुधार हो सकते हैं. इसकी बाहर की स्क्रीन 4 इंच की होने की उम्मीद है जिसके बेजल पतले होंगे. दिलचस्प बात यह है कि सैमसंग स्नैपड्रैगन चिप के बजाय खुद की चिप एक्सीनोस 2500 का इस्तेमाल कर सकता है. 

वहीं, गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 एफई से कम कीमत पर बेहतरीन स्पेक्स पेश करने की उम्मीद है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12 जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल कैमरा, फास्ट चार्जिंग और 4000 एमएएच की बैटरी शामिल हो सकती है. इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले और 3.4 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन दी जा सकती है.