टैबलेट मार्केट में मच गया शोर, लॉन्च हुई Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज

Samsung Galaxy Tab S10 Series को कई बढ़िया फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें डायनेमिक 2X एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं. 

Imran Khan claims
Samsung

Samsung Galaxy Tab S10 Series भारत में लॉन्च कर दी गई है. इसके तहत Galaxy S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra में लॉन्च किया गया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसमें डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट और एस-पेन सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Samsung Galaxy Tab S10 Series की कीमत की बात करें तो इसके वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 90,999 रुपये है. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है. इसके 5जी वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये है. Galaxy Tab S10 Ultra (वाई-फाई) के बेस 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,08,999 रुपये है. 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये है. वहीं, इसी स्पेसिफिकेशन में 5जी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,22,999 रुपये और 1,33,999 रुपये है.

दोनों टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इसके साथ सैमसंग 3,499 रुपये की कीमत वाला एक फ्री 45W ट्रैवल एडेप्टर दिया जा रहा है. इसे मूनस्टोन ग्रे और प्लैटिनम सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Samsung Galaxy Tab S10 Series के फीचर्स:

Samsung Galaxy Tab S10+ में 2800x1752 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाले 12.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है. इसमें सिंगल 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी गई है. इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10090mAh की बैटरी है.

Galaxy Tab S10 Ultra में 2960x1848 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाला 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है. इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी गई है. इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 11200mAh की बैटरी है.

Galaxy Tab S10 सीरीज में गैलेक्सी AI का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें सर्किल टू सर्च, स्केच असिस्ट, नोट असिस्ट और PDF ओवरले जैसे फीचर शामिल हैं. दोनों सैमसंग टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है. इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट है. इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है. साथ ही IP68 रेटिंग के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.

India Daily