भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A11, कीमत आपके बजट में

Samsung Galaxy Tab A11 India Launch: अगर आप अपने लिए एक नया टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11 आपके लिए सही रहेगा. 

Samsung
Shilpa Srivastava

Samsung Galaxy Tab A11 India Launch: सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. यह ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7 इंच का डिस्प्ले है. दो कलर में आने वाला यह टैबलेट 5100mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. चलिए जानते हैं, इस सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 की कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल्स.

सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 की कीमत: इस टैबलेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. यह वाई-फाई वेरिएंट है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.

गैलेक्सी टैब A11 के मोबाइल वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है. यह दो लकर ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 के स्पेसिफिकेशन: 

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिसके साथ 8.7 इंच एचडी+ (800x1340 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है. इसमें 2.2GHz सीपीयू स्पीड वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को 2 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. 

इस टैबलेट में ऑटोफोकस वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं. इस टैबलेट में डॉल्बी सपोर्ट वाले ड्यूल स्पीकर दिए हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 और गैलेक्सी टैब A9+ की तरह नए सैमसंग गैलेक्सी टैब A11 में 5100mAh की बैटरी दी गई है.