Samsung Galaxy S25 Ultra High End Variant: Samsung Galaxy S25 सीरीज को 2025 के Galaxy Unpacked इवेंट में बुधवार को लॉन्च किया जाने की उम्मीद है. लॉन्च से पहले, एक टिप्स्टर ने संकेत दिया है कि Galaxy S25 Ultra का टॉप-एंड वेरिएंट सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होगा. यह डिवाइस केवल चार देशों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं, एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy S25 Slim मॉडल की उपलब्धता पहले के Galaxy Z Fold 6 Special Edition की तुलना में ज्यादा हो सकती है.
टिप्स्टर के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Ultra का टॉप-एंड वेरिएंट 16GB रैम के साथ आ सकता है. हालांकि, इसकी उपलब्धता सीमित रहने की संभावना है. इसे केवल एशियाई बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है और यह चार देशों- चीन, दक्षिण कोरिया, भारत और वियतनाम में ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.
Galaxy S25 Ultra के इस मॉडल में 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB के वेरिएंट हो सकते हैं. साथ ही, Samsung ग्राहकों के लोकेशन के आधार पर प्री-ऑर्डर पर 256GB से 512GB तक फ्री स्टोरेज अपग्रेड की पेशकश कर सकता है. इस सीरीज के Ultra, बेस और प्लस मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Slim मॉडल को 39 देशों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, काकेशस, क्रोएशिया, मिस्र, फ्रांस, भारत, इराक, आयरलैंड, इजराइल, कजाकिस्तान, केन्या, लीबिया, मलेशिया, मेक्सिको, मोरक्को, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सऊदी अरब, सेनेगल, सर्बिया/मोंटेनेग्रो, सिंगापुर, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की, यूएई, यूनाइटेड किंगडम, उज्बेकिस्तान और वियतनाम शामिल हैं. इसके साथ, यह मॉडल अलग-अलग क्षेत्रों के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.