बंपर छूट! 10 हजार रुपये कम हुई Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ की कीमत, अब इतने में मिलेंगे फोन
Samsung Galaxy S24 के लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की कीमत में कटौती की गई है. इन दोनों फोन्स की कीमत को 10,000 रुपये कम किया गया है.
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. यह कटौती कंपनी की लेटेस्ट Galaxy S24 सीरीज लॉन्च से ठीक एक हफ्ते पहले की गई है. इन दोनों फोन्स को फ्लिपकार्ट से 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. वहीं, Samsung Galaxy S23 Ultra भी अमेजन पर बंपर डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है.
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की कीमत हुई कम:
Samsung Galaxy S23 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Galaxy S23+ के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे 94,999 रुपये के बजाय अब 84,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy S23 Ultra को अमेजन से 97,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा. बता दें कि लॉन्च के समय इस फोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये थी. ऐसे में इस फोन पर 27,750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10 फीसद का और डिस्काउंट मिल सकता है.
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus के फीचर्स:
Samsung Galaxy S23+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 50MP + 12MP + 10MP का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है. इसके साथ ही 8 जीबी की रैम मौजूद है. 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.
Samsung Galaxy S23 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 50MP + 12MP + 10MP का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है. इसके साथ ही 8 जीबी की रैम मौजूद है. 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 3900mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है.