menu-icon
India Daily

Samsung Galaxy S24 लॉन्च होने के बाद धड़ाम गिरी Galaxy S23 की कीमत, अब इतने कम में मिलेगा फोन

Samsung Galaxy S23 5G को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,999 रुपये थी लेकिन यहां से इसे 60,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा.

Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S23 5G

हाइलाइट्स

  • Amazon पर Republic Day Sale
  • Samsung Galaxy S23 5G पर डिस्काउंट

Amazon पर Republic Day Sale का आज आखिरी दिन है. अगर आप अपने लिए कुछ भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या फिर फोन खरीदना चाहते हैं तो आज अच्छा मौका है. इस दौरान Samsung Galaxy S23 5G को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,999 रुपये थी लेकिन यहां से इसे 60,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S23 5G की कीमत और ऑफर्स.

Samsung Galaxy S23 5G की कीमत और ऑफर्स: 
इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 79,999 रुपये थी. लेकिन अब इसे 59,350 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे EMI के तहत हर महीने 2,877 रुपये देकर घर लाया जा सकता है. इसके साथ ही No Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है. अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. वहीं, EMI कराने पर 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. 

Samsung Galaxy S23 5G के फीचर्स: 
इसमें 6.1 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें विजन बूस्टर दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. 

यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर LED फ्लैश, f/1.8 अपर्चर, और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है. यह 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. 

Galaxy S23 में 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्टचार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टविटी के मामले में इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.