20000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy A55 5G, फिर नहीं मिलेगा ऑफर
Samsung Galaxy A55 5G Discount: नया फोन खरीदना है तो अमेजन सेल से सैमसंग के इस फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy A55 5G Discount: Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है. यहां से आप अपने लिए एक नया फोन खरीद सकते हैं. अगर आप फोन को अपग्रेड करने पर विचार कर रहे हैं, तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं. Samsung Galaxy A55 5G पर 43% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. अगर आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है, तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
Samsung Galaxy A55 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 45,999 रुपये है. इसे 43% डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 4,333 रुपये EMI देकर इसे खरीद सतके हैं. यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है. अगर आपके पास पुराना फोन है, तो 24,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसे एवसम आइसब्लू और एवसम नेवी कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Samsung Galaxy A55 5G के फीचर्स:
इसमें 6.6 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें वाइब्रेंट कलर और स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके साथ कमाल की विजुअल क्वालिटी मिलती है. यह प्रीमियम मेटल डिजाइन के साथ आता है. इसमें एआई फीचर्स दिए गए हैं, जिससे फोन में म्यूजिक, इमेज और टेक्स्ट को ढूंढने जैसे काम आसान हो जाते हैं. इस्तेमाल किया गया है.
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही 28 घंटे का वीडियो प्लेबैक दिया गया है. इसके साथ फोन की बैटरी 2 दिनों तक चलती है और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ और IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ यह फोन काफी मजबूत है. यह स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए कूलिंग सिस्टम के साथ तेज Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है.